जब गोलियों की गूंज से सहम गई दिल्ली चश्मदीद जवान की जुबानी सुनिए लाल किला हमले की रोंगटे खड़े करने वाली कहानी
Red Fort Terror Attack: 22 दिसंबर 2000 की वो सर्द रात जब लाल किले के भीतर घुसकर लश्कर के आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में तीन जांबाज जवान शहीद हुए थे. अब इस केस के मुख्य दोषी मोहम्मद आरिफ ने फांसी की सजा से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पढ़िए उस खौफनाक हमले की आंखों देखी कहानी और आरिफ की आखिरी कानूनी जंग का पूरा सच. क्या पाकिस्तानी आतंकी फांसी की सजा से इस वजह से बच जाएगा?