अचार की बर्नी कोड वर्ड से हुआ लेनदेन नर्सिंग कॉलेज घोटाला जांच में हुए खुलासे

MP News : सीबीआई इंस्‍पेक्‍टर्स और अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी के बाद मध्‍यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के घोटालों को लेकर बड़े सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं. लाखों-करोड़ों का लेनदेन कोडवर्ड के जरिए हुआ और इसमें कॉलेज के प्रिंसिपल जैसे कई लोग शामिल थे. सीबीआई सभी आरोपियों से दिल्‍ली में पूछताछ करेगी.

अचार की बर्नी कोड वर्ड से हुआ लेनदेन नर्सिंग कॉलेज घोटाला जांच में हुए खुलासे
शैलेंद्र सिंह चौहान इंदौर.  मध्‍यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के घोटालों की जांच कर रही सीबीआई टीम के 2 इंस्‍पेक्‍टर्स और 11 अन्‍य के अरेस्‍ट होने से हड़कंप मचा हुआ है. यहां सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उनकी 29 मई तक की रिमांड मिली है. सीबीआई पूछताछ के लिए आरोपियों को दिल्‍ली लेकर गई है. सूत्रों ने बताया कि अचार की बर्नी और छाछ का गिलास जैसे कई कोड वर्ड थे, जिनके जरिए लाखों का लेनदेन हुआ है और इसमें सीबीआई के अफसर भी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की स्‍पेशल टीम ने भोपाल, इंदौर, जयपुर समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था. नर्सिंग कॉलेजों की जांच में क्‍लीनचिट दिए जाने के पहले से ही विजिलेंस टीम सक्रिय थी. इस छापेमारी के बाद कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें 3 सीबीआई के अफसर बताए जा रहे हैं. इनसे 2 करोड़ से अधिक की राशि नकद, सोना और कई डिवाइज, कई दस्‍तावेज आदि जब्‍त की गई हैं. दरअसल नर्सिंग कॉलेजों की जांच को लेकर हाई कोर्ट ने सीबीआई भोपाल को निर्देश दिए थे. इसके बाद 7 जांच टीम और 4 सहयोगी टीम बनाई गईं थीं. रिश्‍वत लेकर दे दी क्‍लीन चिट, कोडवर्ड से लिए लाखों रुपए सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के इंस्‍पेक्‍टर राहुल राज और अन्‍य पर आरोप है कि उन्‍होंने रिश्‍वत लेकर नर्सिंग कॉलेजों को क्‍लीन चिट वाली रिपोर्ट दी थी. इसकी जांच में कई खुलासे सामने आए हैं. Tags: CBI, CBI investigation, CBI Probe, CBI Raid, Indore news. MP news, MP News big news, MP News Today, Nursing CollegeFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 02:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed