JEE में हासिल की 11वीं रैंक अब इस टॉप संस्थान से कर रहे हैं पढ़ाई
JEE में हासिल की 11वीं रैंक अब इस टॉप संस्थान से कर रहे हैं पढ़ाई
JEE Success Story: अधिकांश देखा गया है कि डॉक्टरी पेशे वाले परिवार में बच्चे डॉक्टर बनने की ही ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डॉक्टरी पेश से हटकर इंजीनियरिंग का रास्ता चुना है.
JEE Success Story: अक्सर देखा गया है कि डॉक्टरी पेशे वाले परिवार में हर बच्चा डॉक्टर बनने का सपना देखता है. ऐसा एनवायरमेंट बच्चों को इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित करता है. लेकिन एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यह एनवायरमेंट प्रभावित नहीं कर सका है. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा बहन ने भी नीट परीक्षा पास करके डॉक्टर बनने का रास्ता चुना है. लेकिन इसके विपरीत इस लड़के ने अलग रास्ता अख्तियार करके जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की हैं. इसके साथ ही वह स्टेट टॉपर बने हैं. हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं, उनका नाम उज्जवल एल शंकर (Ujwal L Shankar) है.
जेईई में हासिल की 11वीं रैंक
जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक लाने वाले उज्जवल शंकर सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में भी कॉलेज टॉपर रहे थे. उन्होंने 500 में से 491 अंक प्राप्त किए हैं. उज्जवल ने कक्षा 10वीं तक हमेशा ग्रेड टॉपर के स्थान पर बने रहे और उन्हें ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिला था. बचपन से ही बास्केटबॉल के शौकीन रहे उज्जवल ने अंडर 16 नेशनल टीम में खेलने का गौरव भी प्राप्त किया है. वह पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने वाले उज्जवल ने जेईई एडवांस्ड में कुल 360 अंकों में से 322 अंक प्राप्त किए थे. इससे पहले उन्हें जेईई मेंस में 350 रैंक मिली थी.
IIT बॉम्बे से कर रहे हैं पढ़ाई
उज्जवल शंकर ने जेईई की परीक्षा को पास करके अभी वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने केवल जेईई ही नहीं कई एंट्रेंस एग्जाम को पास किया है. BITSAT 2023 में उन्होंने 376 अंक हासिल किए. उन्होंने NEET 2023 परीक्षा दी और उसमें 68,000वीं रैंक प्राप्त की थी. इसके अलावा उन्होंने KCET 2023 में भी भाग लिया. KVPY SA परीक्षा में उन्हें 495वीं रैंक मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बैंगलोर के रहने वाले हैं. उनके पिता डॉ. उमा शंकर एक रेडियोलॉजिस्ट हैं और उनकी पत्नी, डॉ. लता शंकर, स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं. उनकी बहन युक्ता शंकर ने भी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है.
उज्जवल का यह निर्णय कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कुछ नया और अलग करना चाहते हैं, उनके आत्मविश्वास और जुनून को दर्शाता है. उनके परिवार की समर्थन और उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों ने उन्हें इस मार्ग पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ने में मदद की है.
ये भी पढ़ें…
SNAP का रिजल्ट snaptest.org पर हुआ जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
Indian Bank में नौकरी पाने का अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बेहतरीन है मंथली सैलरी
Tags: Iit, IIT Bombay, JEE Advance, JEE Exam, Jee mainFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed