महाराष्ट्र: बागी विधायकों के साथ मुंबई पहुंचे एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट की तैयारियों को लेकर होटल में बैठक
महाराष्ट्र: बागी विधायकों के साथ मुंबई पहुंचे एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट की तैयारियों को लेकर होटल में बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) बागी विधायकों के साथ शनिवार देर शाम मुंबई (Mumbai News) पहुंचे. महाराष्ट्र सरकार कल 4 जुलाई को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) बागी विधायकों के साथ शनिवार देर शाम मुंबई (Mumbai News) पहुंचे. महाराष्ट्र सरकार कल 4 जुलाई को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि हमारे पास 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है जो राज्य में सरकार बनाने के एक आरामदायक बहुमत है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई के लिए आज शाम को रवाना हुआ थे. सभी बागी विधायक गोवा के रिसॉर्ट पर ठहरे हुए थे. सूत्रों के मुताबिक कल होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए आज रात होटल ताज प्रसिडेंट में एक मीटिंग रखी गई है. मुंबई पहुंचने के बाद सभी विधायक होटल ताज पहुंचे.
बताया जा रहा है बागी विधायकों के मुंबई पहुंचते ही उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होटल ताज प्रसिडेंट के लिए निकल गए हैं. मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम फडणवीस बागी विधायकों का मार्ग दर्शन करेंगे और इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 21:45 IST