शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपकर क्या मिला बागी विधायकों से आदित्य ठाकरे ने पूछा सवाल
शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपकर क्या मिला बागी विधायकों से आदित्य ठाकरे ने पूछा सवाल
अपने संबोधन में आदित्य ने कहा, ‘‘हमने उन्हें टिकट दिया, वे निर्वाचित हों, इसके लिए सभी प्रयास किए और हर संभव तरीके से उनकी मदद की. उन्होंने हमारे पीठ में छुरा क्यों घोंपा? धोखा देकर उन्हें क्या हासिल हुआ?’’
हाइलाइट्सशनिवार को जलगांव में आदित्य ठाकरे ने एक रैली को संबोधित किया.आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों से कई सारे सवाल किये.आदित्य ठाकरे ने कहा कि पार्टी ने विधायकों को जिताने के लिए खूब मेहनत की थी.
मुंबई. शिवसेना के विधायक एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर बागी विधायकों को लेकर रैली में सवाल उठाया. आदित्य ठाकरे ने कहा कि पार्टी ने हर तरीके से विधायकों की मदद की, ऐसे में बगावत करने वाले विधायकों को पार्टी नेतृत्व की पीठ पर ‘छुरा घोंपकर’ क्या हासिल हुआ. आदित्य ने जलगांव में शनिवार को एक रैली में यह बात कही. जलगांव शिवसेना से बगावत करने वाले नेता एवं वर्तमान में मंत्री गुलाबराव पाटिल का विधानसभा क्षेत्र है. अपने संबोधन में आदित्य ने कहा, ‘‘हमने उन्हें टिकट दिया, वे निर्वाचित हों, इसके लिए सभी प्रयास किए और हर संभव तरीके से उनकी मदद की. उन्होंने हमारे पीठ में छुरा क्यों घोंपा? धोखा देकर उन्हें क्या हासिल हुआ?’’
आदित्य ने कहा, ‘‘उन्हें जो भी मिला, अपने लिए मिला. उन्होंने जनता को कुछ भी वापस नहीं लौटाया.’’ गौरतलब है कि इस वर्ष जून में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी, जिससे राज्य की उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार गिर गई थी. 30 जून को शिंदे को मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. शिंदे सरकार में गुलाबराव पाटिल के पास जलापूर्ति विभाग है. उद्धव नीत सरकार में भी राव के पास यही विभाग था.
वहीं बीते बुधवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे नीत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि सभी को पता है कि ‘‘असली मुख्यमंत्री’’ कौन है. उनका इशारा नयी सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दबदबे की ओर था. मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मंत्रिमंडलीय टीम में न तो मुंबई का और न ही महिलाओं का प्रतिनिधित्व है तथा निर्दलीय विधायकों को भी जगह नहीं मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aditya thackeray, Maharashtra, ShivsenaFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 15:35 IST