महाराष्ट्र: सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया शिवसैनिकों के सड़क पर उतने की आशंका

Maharashtra News, Shiv Sena, Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट थमता नहीं दिख रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शिव सैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं. राज्य में किसी भी तरह से शांति भंग न हो इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

महाराष्ट्र: सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया शिवसैनिकों के सड़क पर उतने की आशंका
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के बाद से उठा राजनीतिक भूचाल अभ भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे और बागी विधायक एकनाथ शिंद दोनों एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए है. इस बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में सभी पुलिस थाने को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश दिए गए हैं. मुंबई में पुलिस प्रशासन को खासतौर से ऐहतियात बरतने की बात कही गई है. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट थमता नहीं दिख रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शिव सैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं. राज्य में किसी भी तरह से शांति भंग न हो इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Uddhav Thackeray, Maharashtra, Mumbai police, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 19:02 IST