देहरादून:- यूपीईएस, देहरादून स्थित मल्टीडिसप्लनेरी यूनिवर्सिटी और JSW MG Motor India ने छात्रों को नई स्किल्स से सशक्त बनाने और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अनुभव प्राप्त करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. यह स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप एमजी नर्चर प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नौकरी के बाजार के लिए सम्बंधित स्किल विकसित करने में मदद करके इंडस्ट्री और शिक्षा के बीच के अंतर को कम करना है.
एमजी नर्चर प्रोग्राम का सीएईवी (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) कोर्स यूपीईएस के छात्रों को इलेक्ट्रिक वाहनों के इंटरनल कंपोनेंट्स के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा. इसके साथ ही छात्र कोर्सेज में पेश किए गए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करेंगे. 40 से अधिक कॉलेजों के साथ इस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के माध्यम से JSW MG Motor India का लक्ष्य 100,000 से अधिक छात्रों को अपस्किल करना है. यह कार्यक्रम ईवी से आगे बढ़कर ऑटोनोमस और कनेक्टेड वाहनों को शामिल करता है, जो भारत भर में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कॉलेजों को समृद्ध करता है.
क्या है इस मोटर इंडिया का उद्देश्य
इसके अलावा, ब्रांड स्किलिंग और अपस्किलिंग इनिशिएटिव में पहले से शामिल है. इस समर्पण को बढ़ाने के लिए, JSW MG मोटर इंडिया ने एक अग्रणी EV शिक्षा मंच EVPEDIA पेश किया है. EVPEDIA का उद्देश्य पूरे भारत में EV अपनाने के लिए शिक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए व्यापक डिजिटल रिसोर्सेज प्रदान करना है.
यूपीईएस के रजिस्ट्रार, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड मनीष मदान ने कहा कि यूपीईएस में हमारा ध्यान हमेशा युवाओं को सशक्त बनाने और भविष्य के लिए तैयार इकोसिस्टम को बढ़ावा देने पर रहा है, जो उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्रों में सार्थक रूप से आगे बढ़ने और योगदान करने में सक्षम बनाता है. यह सामूहिक प्रयास हमारे छात्रों को नए युग के स्किल्सेट और नॉलेज से लैस करेगा, जो उन्हें अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास करने में मदद करेगा. साथ मिलकर हम लीडर्स की एक पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, जो हमारे भविष्य को नया आकार देंगे.
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को बढ़ावा
एमजी नर्चर के बारे में बात करते हुए JSW MG Motor India के ह्यूमन रिसोर्स के सीनियर डायरेक्टर यशविंदर पटियाल ने कहा कि एमजी नर्चर के तहत हमारी साझेदारी अगली पीढ़ी के अपस्किलिंग से कहीं आगे जाती है. हमारा लक्ष्य छात्रों के लिए एक मजबूत नॉलेज बेस स्थापित करना और उन्हें ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में भविष्य के लिए तैयार करना है. हमारे पास देशभर के संस्थानों के साथ अकादमिक पार्टनरशिप है, जो छात्रों को हैंड्स-ऑन लर्निंग एक्सपीरियंस देने वाले कोर्सेज प्रदान करते हैं.
एक दूरदर्शी, इन्टर्डिसप्लनेरी यूनिवर्सिटी के रूप में, यूपीईएस इनोवेशन को बढ़ावा देने, विविध क्षेत्रों में टैलेंट को आगे बढ़ने और रिसर्च को आगे बढ़ाने की अपने वादे में दृढ़ है. यूपीईएस एक्सप्लोरेशन, इनोवेशन और क्रिएटिविटी के कल्चर को बढ़ावा देता है.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 18:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed