डांस दीवाने सीजन-4 की काशवी पहुंची मेरठ जानें माधुरी दीक्षित के लिए क्या बोली

Dance Deewane: कलर्स टीवी पर आयोजित डांस दीवाने रियलिटी-शो में कथक डांस में बेहतर परफॉर्म करने वाली 10 साल की काशवी मेरठ पहुंची. यहां घर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. काशवी अपनी प्रतिभा की बदौलत कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुंचकर टॉप सिक्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.

डांस दीवाने सीजन-4 की काशवी पहुंची मेरठ जानें माधुरी दीक्षित के लिए क्या बोली
विशाल भटनागर/ मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाली काशवी अग्रवाल डांस दीवाने में बेहतर परफॉर्म करने के बाग अपने घर पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. 10 साल की उम्र में ही कथक डांस के क्षेत्र में कलर्स टीवी पर आयोजित डांस दीवाने रियलिटी शो में फाइनल तक टॉप सिक्स में जगह बनाई. मेरठ की इस बेटी की उपलब्धि को लेकर हर कोई उत्साहित है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी काशवी अग्रवाल से खास बातचीत की गई. मंच पर पहुंचना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि कक्षा 5 में अध्ययन करने वाली 10 वर्षीय काशवी अग्रवाल कहती हैं कि डांस दीवाने जैसे रियलिटी शो के मंच पर परफॉर्म करना ही उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. वह कहती हैं कि प्रत्येक दिन वहां कुछ नया सीखने को मिलता था. लगभग साढे 4 महीने उनके जीवन में यह काफी महत्वपूर्ण रहे. बचपन से ही उन्हें डांस करने का शौक है. उनकी मां सोनल अग्रवाल ने उनके इसी सपने को आगे बढ़ते हुए उनकी कथक डांस की प्रैक्टिस कराई. जिसकी बदौलत वह यहां तक पहुंची है. मंच पर जजों ने दिया भरपूर स्नेह काशवी बताती हैं कि मंच पर जब भी परफॉर्म करती थी. परफॉर्म में और बेहतर क्या हो सकता है. इसको लेकर जज माधुरी दीक्षित उन्हें काफी अच्छे-अच्छे टिप्स बहुत प्यार से देती थी. जिसकी बदौलत उन्होंने अपने कथक डांस में काफी सुधार किया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि सुनील शेट्टी भी बहुत प्यार से टिप्स देते थे. उन्हें मंच पर जजों का जो प्यार मिला है. वह उनके लिए अभूतपूर्व है. पढ़ाई के साथ डांस पर फोकस काशवी अग्रवाल की मां सोनल अग्रवाल कहती हैं कि शो पर जब उनकी बेटी परफॉर्म करती थी तो हर कोई उनके डांस में मंत्र मुक्त हो जाता था. इतना ही नहीं वह कहती हैं कि डांस के दौरान जजों द्वारा जो काशवी को टिप्स दिए गए हैं. यह टिप्स उनकी परफॉर्मेस को बेहतर बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने बताया कि अब वह अपनी बेटी की पढ़ाई के साथ-साथ कथक डांस की प्रेक्टिस को भी निरंतर जारी रखेंगी. जिससे कि कथक के क्षेत्र में इसी तरीके से अपनी प्रतिभा की बदौलत नए-नए मुकाम हासिल करती रहे. फिर उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दिया और अपनी बेटी को लेकर मुंबई डांस दीवाने शो में गई. इस कार्यक्रम के शुरू होने से अब तक लगभग 5 महीने तक वह अपनी बेटी के साथ ही मुंबई रही. प्रतिभा की धनी हैं काशवी डांस दीवाने रियलिटी शो में बॉलीवुड सॉन्ग पर परफॉर्म करने वाली प्रतिभागी अंजलि चौहान भी मेरठ की बेटी उपलब्धि पर काफी उत्साहित दिखाई दी. वह दिल्ली से मेरठ काशवी के स्वागत समारोह में परिवार सहित पहुंची. अंजलि चौहान कहती हैं कि काशवी में जो प्रतिभा है. वह उसकी बदौलत बहुत आगे तक जाएगी. दरअसल, अंजलि ने भी टॉप-7 में अपनी जगह बनाई थी. बेटी की उपलब्धि पर गर्व काशवी अग्रवाल के पिता आशीष अग्रवाल कहते हैं कि जिस तरीके से उनकी बेटी ने परिवार का नाम रोशन किया है. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.बताते चलें कि मेरठ की काशवी अग्रवाल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है. क्योंकि उन्होंने अपनी कथक डांस की प्रतिभा के बदौलत छोटी सी उम्र में ही डांस दीवाने जैसे महत्वपूर्ण रियलिटी शो के फाइनल में टॉप सिक्स में जगह बनाई थी. Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news today, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed