श्रद्धा मर्डर केस: कोर्ट ने आफताब पूनावाला की पुलिस रिमांड 5 दिन और बढ़ाई नार्को टेस्ट की भी मंजूरी
28 वर्षीय अफताब पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए.
एएनआई की रिपोर्ट अनुसार पुलिस ने कोर्ट के सामने आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाने की अर्जी दी. वहीं कोर्ट ने आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति मांगने वाली पुलिस की अर्जी भी मंजूर कर ली है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी उन्हें गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
ये भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस: पुलिस को मिली आरी से काटी गई जांघ की हड्डी, आफताब ने जला दिया था चेहरा
वहीं श्रद्धा के पिता ने ANI से बात करते हुए बताया, “आफताब बहुत चालाक है, उसने पिछले पांच-छः महीने में हत्या के सारे सबूत चालाकी से मिटा दिए हैं. इसलिए पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी तकलीफ होगी. मैं तब तक राहत सांस नहीं लूंगा, जब तक हत्यारे को मौत की सजा नहीं मिल जाती है.”
पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.