भारत की सबसे तेज ट्रेन! रफ्तार 350km/hrइन शहरों को जोड़ेगी Bullet Train
Bullet Train: भारत की पहली हावड़ा-वाराणसी बुलेट ट्रेन जल्द शुरू होगी. 350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन बिहार, यूपी और बंगाल के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी. 760 किमी लंबे रूट पर एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जा रहा है.
