सिर्फ 1 महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत
सिर्फ 1 महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत
English Speaking Skills: भारत में 12 करोड़ से ज्यादा लोग अंग्रेजी में बात करते हैं. स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई से लेकर ऑफिस में प्रोफेशनल लाइफ तक, अंग्रेजी का बोलबाला देखा जा सकता है. आप होममेकर हों, टीचर, पत्रकार, स्टूडेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, सेल्सपर्सन या बिजनेस पर्सन, सभी के लिए इंग्लिश की जानकारी होना जरूरी है. जानिए घर में रहकर 30 दिनों में अंग्रेजी बोलना कैसे सीख सकते हैं.
नई दिल्ली (English Speaking Skills). दुनियाभर में करीब 1.46 बिलियन लोग अंग्रेजी बोलना जानते हैं. इस हिसाब से हर 5 से 1 व्यक्ति अंग्रेजी भाषा बोलने-समझने में सक्षम है. लेकिन हमारे बीच ऐसे भी बहुत लोग हैं, जो अंग्रेजी में बात करते समय ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करते हैं. अगर इंग्लिश आपकी फर्स्ट लैंग्वेज नहीं है या आपने स्कूल-कॉलेज में इस भाषा में पढ़ाई नहीं की है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
बड़ी संख्या में लोग इंग्लिश भाषा सीखने के लिए कोचिंग जाते हैं. हालांकि अगर आप कोचिंग जाए बिना घर पर रहकर ही अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो भी कोई परेशानी नहीं है. यह बहुत आसान है. इसके लिए आपको न तो किसी ट्यूशन टीचर की जरूरत पड़ेगी, न ऑनलाइन क्लासेस की और न ही किसी खास किताब की. जानिए 5 ऐसे तरीके, जिनसे आप घर में रहकर ही आसानी से अंग्रेजी भाषा में लिखना और बोलना समझ सकते हैं.
Learn English: घर में रहकर अंग्रेजी कैसे सीखें?
अगर आपको बोलचाल के लिए अंग्रेजी भाषा सीखनी है तो इसके लिए किसी कोचिंग जाने की जरूरत नहीं है. घर में रहकर सिर्फ 5 तरीकों से इंग्लिश भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं. जानिए कैसे-
1- रोजाना प्रैक्टिस है जरूरी– किसी भी चीज की रोजाना प्रैक्टिस करने से उसमें परफेक्ट हो सकते हैं. अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो उसकी रोजाना और खूब प्रैक्टिस करें. रोजाना इंग्लिश में संवाद करें. आप पॉडकास्ट, मूवीज या किताबों में जो कुछ भी सुनें/ पढ़ें, उसे बोलकर प्रैक्टिस करें. इससे आपको उसे समझने में ज्यादा मदद मिलेगी.
2- ग्रुप्स में भागीदारी– सोशल मीडिया व अन्य ऑनलाइन फोरम्स पर कई ऐसी कम्युनिटीज हैं, जो लैंग्वेज एक्सचेंज प्रोग्राम चलाते हैं. आप चाहें तो इनसे जुड़ कर इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे आपको सपोर्टिव एन्वायर्मेंट मिलेगा और आप बेहतर तरीके से अपने डाउट्स भी क्लियर कर पाएंगे. आप चाहें तो अपने जैसे Amateurs का एक अलग ग्रुप भी बना सकते हैं.
3- वोकैबुलरी पर करें फोकस- किसी भी भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वोकैबुलरी पर फोकस करना बहुत जरूरी है. आप जितने नए शब्द या फ्रेज सीखेंगे, उतना ही सेंटेंस में उनका इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आप लैंग्वेज लर्निंग ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शब्दों का भंडार होने से बोलचाल में उसको यूज़ करना आसान रहता है.
4- सुनने से भी बनेगी बात- पॉडकास्ट, टीवी शोज़, मूवीज़, टेड डॉक आदि को इंग्लिश में ही सुनिए. इन एक्सपर्ट इंग्लिश स्पीकर्स के बोलने का ढंग नोटिस करिए. उनसे उच्चारण सीखिए. उनके एक्सप्रेशन से भी आपको काफी मदद मिलेगी. किसी भाषा को सीखने के लिए उसे पढ़ना ही नहीं, बोलना और लिखना आना भी जरूरी है.
5- उच्चारण पर दें ध्यान- हर भाषा की तरह अंग्रेजी भाषा भी बहुत आसान है. एक बार इसे पढ़ने और लिखने लग जाएंगे तो बोलना भी आसान हो जाएगा. इसमें उच्चारण पर खास फोकस करने की जरूरत है. अगर आप नौसिखिए हैं तो हो सकता है कि कभी पब्लिकली लोग आपके उच्चारण का मजाक भी बना दें. ध्यान रखें कि लोग अपनी गलतियों से ही सीखते हैं. इसलिए बुरा मानने के बजाय उसे करेक्ट करें.
यह भी पढ़ें- गूगल ने शुरू किया नया AI कोर्स, 10 घंटे में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
Tags: Career Tips, English LearningFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed