ट्रंप का प्लान होगा फेल भारत ने किया खेल टैरिफ के जवाब में लगाया गजब दिमाग!
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया, लेकिन भारत ने रूसी तेल का भुगतान डॉलर की जगह रूबल और युआन में कर अमेरिकी दबाव को चुनौती दी है. खुद रूस के डिप्टी पीएम नोवाक ने इसकी पुष्टि की है.
