कैसे बनेगा भारत महाशक्ति देश के सबसे बड़े मंच पर होगी सबसे बड़ी चर्चा

कैसे बनेगा भारत महाशक्ति देश के सबसे बड़े मंच पर होगी सबसे बड़ी चर्चा
नई दिल्ली. न्यूज 18 इंडिया अपना प्रमुख कॉन्क्लेव ‘jharkhabar.com इंडिया चौपाल’ पेश करने जा रहा है. 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से पूरे दिनभर ‘न्यूज 18 इंडिया का चौपाल’ कार्यक्रम चलेगा. इसमें ना सिर्फ सरकार के मंत्री शामिल होंगे, बल्कि दिग्गज राजनेता, समाज, सेलिब्रिटी और खेल जगत की नामचीन हस्तियों समेत तमाम जानेमाने लोग भी शिरकत करेंगे. चौपाल के मंच से ‘भारत के वैश्विक महाशक्ति बनने के लक्ष्य पर’ को लेकर सार्थक चर्चा की शुरुआत होगी. इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय रेल एवं सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय खाद्य उद्योग मंत्री चिराग पासवान अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. Tags: Akhilesh yadav, Ashwini Vaishnaw, Chaupal, News 18 ChaupalFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed