Sale में F-35 बचेगा अमेरिका! बड़बोले ट्रंप ने कर दिया गुड़गोबर भारत की लॉटरी!
F35 Fighter Jets: इंडियन एयरफोर्स को 42 स्क्वाड्रन चाहिए, पर अभी 31 ही ऑपरेशनल हैं. भारत ने फ्रांस से 36 राफेल खरीदे हैं और एचएएल तेजस MK1A बना रहा है. अमेरिका और रूस से भी फाइटर जेट्स खरीदने पर विचार हो रहा है. इस बीच खबर है कि अमेरिका एफ-35 के दाम काफी गिर सकते हैं. ऐसा ट्रंप के बड़बोलेपन की वजह से हो सकता है.
