Himachal Election Result 2022: हिमाचल की इन VIP सीटों के नतीजों पर है सबकी खास नजर जानें कौन-कौन मैदान में डटे
Himachal Election Result 2022: हिमाचल की इन VIP सीटों के नतीजों पर है सबकी खास नजर जानें कौन-कौन मैदान में डटे
Himachal Elections Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Election) में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. शुरुआती रुझानों के आने के बाद कांग्रेस बहुमत के आंकड़ों के साथ आगे बढ़ गई है. कुल 68 विधानसभा सीटों पर आ रहे शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस को 33, भाजपा (BJP)को 31 और 4 सीटों पर अन्य को बढ़त मिल रही है. लेकिन सभी की निगाह हिमाचल प्रदेश की कई वीआईपी सीटों के नतीजों पर टिकी है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Election 2022) में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. शुरुआती रुझानों के आने के बाद कांग्रेस बहुमत के आंकड़ों के साथ आगे बढ़ गई है. कुल 68 विधानसभा सीटों पर आ रहे शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस को 33 सीटों पर बढ़त मिल गई है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के लिए इतनी सीटों पर बढ़त उसके लिए राहत देने वाली मानी जा रही है. सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP) के अभी 31 सीटों पर ही बढ़त देखी जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) की बात की जाए तो एक भी सीट पर उसको कोई बढ़त नहीं मिली है. हालांकि 4 सीटों पर अन्य को बढ़त मिल रही है. लेकिन सभी की निगाह हिमाचल प्रदेश की कई वीआईपी सीटों के नतीजों पर टिकी है.
Darang, Himachal Pradesh Election Result Live: दरंग सीट पर किसकी लगेगी लॉटरी? कुछ देर में हो जाएगा खुलासा
हिमाचल प्रदेश की वीआईपी सीटों की बात करें तो इनमें सबसे हॉट वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर की सिराज विधानसभा सीट है. मंडी जिला की सिराज सीट (Seraj Seat) से हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Himachal CM Jairam Thakur) खुद चुनावी समर में उतरे हैं. कांग्रेस ने चेत राम ठाकुर (Chetram Thakur) और आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट गीता नंद ठाकुर (Gita Nand Thakur) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका दिया है. सिराज विधानसभा सीट पर 2012 और 2017 के चुनाव लगातार भाजपा के जय राम ठाकुर ने ही जीते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को 11,254 के भारी मतों के अंतर से हराया था. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश के चार 'बागी' बनेंगे किंग मेकर?
Himachal Pradesh Chunav Result: हिमाचल में कांटे की टक्कर, कांग्रेस 32 और बीजेपी 33 सीटों पर आगे
हिमाचल चुनावः सराज सीट से जीत की डबल हैट्रिक की ओर बढ़े सीएम जयराम ठाकुर, बनाई भारी बढ़त
Dalhousie, Himachal Election Result LIVE: डलहौजी सीट पर भाजपा का दबदबा, कांग्रेस की आशा कुमारी पीछे
Himachal Election Results 2022: हिमाचल चुनाव के मझधार में फंसी भाजपा तो ये 2 निर्दलीय पार कराएंगे नैया!
Fatehpur, Himachal Election Result LIVE: फतेहपुर सीट पर कांग्रेस और भाजपा में कांटे का मुकाबला
Shimla, Himachal Election Result LIVE: शिमला सीट की काउंटिंग शुरू, देखें लाइव अपडेट
हिमाचल चुनाव: शिमला ग्रामीण सीट से वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मिली बढ़त
Churah, Himachal Election Result LIVE चुराह सीट पर बीजेपी के हंस राज चल रहे आगे, कांग्रेस के यशवंत सिंह पीछे
Sullah, Himachal Election Result LIVE: सुलह सीट पर भाजपा आगे, यहां चेक करें ताजा अपडेट
Himachal Chunav Result Live: सराज सीट से CM जयराम ठाकुर की धमाकेदार जीत, 4 बाग़ी उम्मीदवार भी आगे हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
इसके अलावा दूसरी वीआईपी सीट की बात की जाए तो शिमला ग्रामीण सीट है. इस सीट के वीआईपी होने की बड़ी वजह यहां से हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह (Vikramaditya Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)के चुनावी मैदान में होने से है.
विक्रमादित्य सिंह ने 2017 के चुनावों में भाजपा के निकट प्रतिद्वंदी डॉ. प्रमोद शर्मा से 4,880 वोट ज्यादा प्राप्त किए थे. विक्रमादित्य को 28,275 वोट यानी 53.27% मत हासिल हुए थे जबकि भाजपा के डॉ. प्रमोद शर्मा को दूसरे स्थान पर रहते हुए 23,395 मत हासिल हुए थे. साल 2012 में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह ने 28,892 वोट यानी 59% मत हासिल किए थे और भाजपा के ईश्वर रोहाल को मात्र 8,892 मत ही प्राप्त हुए थे.
अब बात करें हरोली विधानसभा वीआईपी सीट की तो यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) खुद मैदान में हैं. पार्टी की भी उन पर खास निगाह टिकी हुई है.
हिमाचल के हरोली विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) फिलहाल मौजूदा विधायक हैं. इस बार के चुनाव में वे जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. उन्होंने 2017 में हिमाचल प्रदेश की हरोली सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने 35 हजार 095 मत और 53.748 फीसदी से विजय हासिल की थी.
हिमाचल की डलहौजी विधानसभा सीट हॉट और वीआईसीट के रूप में जानी जा रही है. इस पर इसलिए खास निगाह बनी हुई है कि यहां से कांग्रेस की छतीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह की बहन आशा कुमारी चुनावी दंगल में है. इस सीट पर भाजपा (BJP) के डीएस ठाकुर और आम आदमी पार्टी के मनीष सरीन (AAP Manish Sareen) मैदान में हैं. अहम बात यह है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की आशा कुमारी को 24 हजार 224 यानी 48.77 फीसदी वोट मिले थे. फिर से चुनावी मैदान में हैं.
हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर सीट भी हॉट सीट बनी हुई है. यहां से भाजपा ने 2017 में कृपाल परमार को उतारा था और वो हार गए थे. इस बार उनका टिकट काट दिया गया था और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी का दावा ठोका. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का भी उनके चुनाव से बैठ जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से सीट और हॉट बन गई और सभी की निगाह इस सीट पर टिकी हुई है.
कांग्रेस पार्टी ने इस बार दिवंगत कांग्रेस नेता सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी सिंह पठानिया को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने राकेश पठानिया पर भरोसा जताया है. इस सीट पर कांग्रेस के सुजान सिंह ने भाजपा के बलदेव ठाकुर को मात देकर 2012 में कब्जा किया था. वहीं इस सीट पर 2019 में हुए उप-चुनाव में भवानी सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की थी.
इसके अलावा मंडी विधानसभा भी खास और वीआईपी सीट बनी हुई है. इस सीट पर कांग्रेस कद्दावर नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा भाजपा की टिकट पर एक बार फिर से चुनावी दंगल में हैं. उनके सामने कांग्रेस के चंपा ठाकुर मैदान में हैं. अनिल शर्मा रुझानों में आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने श्याम लाल को उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
हिमाचल की नादौन सीट भी वीआईपी बनी हुई है. यहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सुखविंदर सिंह सुक्खू मैदान में हैं. सुक्खू को सीएम पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी ने यहां से विजय अग्निहोत्री को मैदान में उतारा हुआ है. यहां पर बेहद कड़ी टक्कर हो रही है.
हिमाचल प्रदेश की सुजानपुर सीट को भी वीआईपी सीट के रूप में देखा जा रहा है. इसकी वजह यह है कि यहां से 2017 के चुनावों में प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) को कांग्रेस के राजिंदर सिंह राणा को उतारा था. इस बार फिर से वह मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से रंजीत सिंह और आम आदमी पार्टी ने अनिल राणा को उतारा हुआ. इस सीट पर कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा भी हॉट बनी है. यहां से भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी चुनाव जीत चुके हैं. हमीरपुर उनका संसदीय क्षेत्र भी रहा है. यहां भाजपा ने नरेंद्र ठाकुर, कांग्रेस पुष्पेंद्र वर्मा और आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि रुझानों में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 11:02 IST