पुलिस ने पति को अवैध रूप से हिरासत में लेकर पत्नी से की 140 लाख की डील ACB ने दबोचा 3 सस्पेंड
पुलिस ने पति को अवैध रूप से हिरासत में लेकर पत्नी से की 140 लाख की डील ACB ने दबोचा 3 सस्पेंड
अलवर के बानसूर थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर के बानसूर थाने (Bansur Police Station) में एक हेड कांस्टेबल को 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुये गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल रिश्वत की यह राशि थानाधिकारी के लिये ले रहा था. एसीबी की कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी और हेड कांस्टेबल समेत थाने के रीडर को संस्पेंड कर दिया है.
हाइलाइट्सपुलिस ने परिवादी के पति को 16 जुलाई से हिरासत में ले रखा थाबानसूर थाने में यह पूरा खेल एसएचओ रविन्द्र कविया की शह पर हो रहा था
अलवर. राजस्थान पुलिस में भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपराधियों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार के लिये देशभर में बदनाम हो चुकी अलवर पुलिस ने एक बार फिर ऐसा ही कारनामा कर डाला. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर के बानसूर में थाने के एक हेड कांस्टेबल को थाने में ही 1.40 लाख की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने थानाधिकारी की मिलीभगत से एक व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रख रखा था. उसको छोड़ने की एवज में थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल ने उसकी पत्नी से 2 लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. एसीबी की कार्रवाई के बाद अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आरोपी हेड कांस्टेबल समेत बानसूर एसएचओ रविन्द्र कविया और उनके रीडर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
ब्यूरो के एएसपी विजय सिंह मीणा ने बताया कि हरसोली निवासी पीड़िता मुकेश देवी ने इस मामले में 1 अगस्त को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया कि बानसूर पलिस ने उसके पति को बीते 16 जुलाई से अवैध रूप से हिरासत रख रखा है. उसको छोड़ने की एवज में बानसूर थानाअधिकारी और हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की ओर से 2 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही है.
एसीबी की कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा
पीड़िता ने बताया कि उसके पास इतने रुपये नहीं होने की बात पर मामला एक लाख 40 हजार में तय हुआ है. इस पर ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही पाई गई. उसके बाद ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया. हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने परिवादी महिला से थाने में 1.40 लाख रुपये लिये. इसी दौरान ब्यूरो की टीम ने उसे धरदबोचा. थाने में एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया.
पूरा खेल थानाधिकारी की मिलीभगत से हो रहा था
बकौल विजय सिंह परिवादी महिला की शिकायत के अनुसार 16 जुलाई से अवैध रूप से हिरासत में रखा गया उसका पति भी थाने में ही मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह पूरा खेल थानाधिकारी रविन्द्र कविया की मिलीभगत से हो रहा था. इसमें थानाधिकारी के रीडर की भी मिलीभगत सामने आई है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बानसूर में अवैध रूप में हिरासत में रखने के मामले में थानाधिकारी रविंद्र कविया, रीडर देवी सिंह और रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गय हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Alwar News, Anti corruption bureau, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 08:05 IST