वायुसेना को मजबूती के लिए अब भी चाहिए कितने जेट हर स्क्वाड्रन में कितनी कमी
Indian Air Force: भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने एयरो इंडिया 2025 में लड़ाकू विमानों की कमी पर चिंता जताई. वर्तमान में वायुसेना के पास 31 स्क्वाड्रन हैं, जबकि 42 स्क्वाड्रन होने चाहिए. वायु सेना के घटते लड़ाकू विमानों की वजह सुस्त खरीद प्रक्रिया रही है.
![वायुसेना को मजबूती के लिए अब भी चाहिए कितने जेट हर स्क्वाड्रन में कितनी कमी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/New-design-NW18-53-2025-02-f696999ecc86f3af12220a9787a58c9d-3x2.jpg)