बाबा धाम से सीधे जुड़ेगा काशी विश्वनाथा धाम सावन के पहले शुरू होगी ये ट्रेन
बाबा धाम से सीधे जुड़ेगा काशी विश्वनाथा धाम सावन के पहले शुरू होगी ये ट्रेन
झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और उत्तर प्रदेश में स्थित ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ धाम तक के लिए फिलहाल कोई सीधी ट्रेन नहीं होने से श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा...
कोडरमा. 22 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है. इस दौरान शिव भक्त विशेष रूप से देश के विभिन्न इलाकों में स्थित ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. अभी तक झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम से वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम तक कोई सीधी ट्रेन नहीं थी. लेकिन, अब ये दिक्कत दूर होने वाली है. क्योंकि, सावन के पहले रांची से गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी, जिससे न सिर्फ झारखंड बल्कि यूपी और बिहार के शिव भक्तों को भी काफी राहत मिलेगी.
बाबा धाम से काशी विश्वनाथ धाम की सीधी ट्रेन
रेलवे ने शिव भक्तों को सावन से पहले बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 15 मार्च को रांची से गोरखपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की वजह से परिचालन शुरू नहीं हो पाया था. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सावन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
रांची से गोरखपुर तक इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव
वंदे भारत ट्रेन रांची से खुलेगी और मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, गया, किउल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, पाटलिपुत्र, दीघा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर होकर गोरखपुर तक जाएगी. इस बंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर पाएंगे.
Tags: Baba Baidyanath Dham, Kashi Vishwanath Dham, Local18, Ranchi news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed