जनवरी की तुलना में आधी रह गई अयोध्या की फ्लाइट संख्या आखिर क्या है वजह

Ayodhya News: रामनगरी में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई सीधी फ्लाइट का संचालन आधे से कम हो गया है. जानकारी के मुताबिक यात्रियों की कमी और विमान कंपनियों में हो रही उठक-पठक इसकी वजह मानी जा रही है.

जनवरी की तुलना में आधी रह गई अयोध्या की फ्लाइट संख्या आखिर क्या है वजह
सरवेश श्रीवातसव/अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में बीती 22 जनवरी को जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए, तब से लेकर बीते रामनवमी तक राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में लगभग एक से डेढ़ लाख राम भक्त दर्शन पूजन करने आते थे. लेकिन चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से लाखों की संख्या अब हजारों में पहुंच रही है. ऐसी स्थिति में रामनगरी में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई सीधी फ्लाइट का संचालन भी आधे से कम हो गया है. फ्लाइट संख्या में आई गिरावट इतना ही नहीं महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले अयोध्या से चेन्नई और कोलकाता की प्रतिदिन की फ्लाइट अब वीकली कर दी गई है .मुंबई के लिए भी सिर्फ एक ही फ्लाइट संचालित है, जबकि प्रभु राम जब अपने भव्य महल में विराजमान हुए थे. उसके बाद प्रतिदिन लगभग 18 विमान रामनगरी से उड़ान भरती थी, लेकिन यह संख्या अब घटकर आधी से भी कम हो गई है .आपको बताते चले अयोध्या से चेन्नई के लिए स्पाइसजेट ने प्रतिदिन फ्लाइट शुरू की थी लेकिन वह अब सिर्फ सप्ताह में दो दिन संचालित हो रही है, जिसमें बृहस्पतिवार और रविवार का संचालन हो पा रहा है. जानें फ्लाइट से जुड़े सारे अपडेट वर्तमान समय में एयर इंडिया एक्सप्रेस के अलावा कोई भी विमान कंपनी कोलकाता के लिए फ्लाइट नहीं संचालित कर रही. मुंबई के लिए भी प्रतिदिन सिर्फ इंडिगो की सीधी फ्लाइट की उड़ान भर रही है. पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट भी रोजाना उड़ान भरती थी, लेकिन अब इसका संचालन वीकली कर दिया गया. अयोध्या से मुंबई जाने वाली सीधे फ्लाइट अयोध्या से  दिल्ली होकर मुंबई जा रही है. हालांकि, यह हालात कब तक रहेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है. एयरपोर्ट निदेशक ने कही ये बात अयोध्या एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार बताते हैं कि विमान कंपनियों की तरफ से निजी कारण बताकर फिलहाल फ्लाइट का संचालन बंद किया गया है. लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में यह सभी विमान सेवाएं फिर से संचालित होंगी. Tags: Ayodhya, Local18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed