यूपी में ग्रामीण महिलाओं का कमाल घर बैठे लिख रही सफलता की नई इबारत गांव
यूपी में ग्रामीण महिलाओं का कमाल घर बैठे लिख रही सफलता की नई इबारत गांव
मेहनत और लगन से काम करने पर सफलता मिलती ही है. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं अमेठी की ग्रामीण महिलाएं. जहां रोजगार के अवसर सीमित हैं, वहीं ये महिलाएं अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से खुद का रोजगार खड़ा कर रही हैं. पोषाहार तैयार करने के इस प्रयास ने इन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि आर्थिक मजबूती भी दी है.
सोनभद्र. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश से रिहंद डैम का जलस्तर अपने अधिकतम बिंदु से महज 2.8 फीट नीचे पहुंच गया है. हालात ये है कि 24 दिनों में रिहंद डैम का जलस्तर 28.7 फीट बढ़ गया है. हर रोज रिहंद डैम के जलस्तर में 1 फीट से अधिक की वृद्धि हो रही है. अगर बारिश की स्थिति यही रही तो अगस्त में ही रिहंद डैम का जलस्तर 870 फीट के अधिकतम जलस्तर के ऊपर चला जाएगा. इससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाएगी.
हालांकि प्रशासन हालात पर नजर लगाए हुए हैं, बांध पर आधारित जल विद्युत परियोजनाओं को चालू करते हुए पानी निकाला जा रहा है. गौरतलब है कि इस साल 12 जुलाई को रिहंद का जलस्तर 837.1 फीट दर्ज किया गया था जो न्यूनतम स्तर से सिर्फ 2.1 फीट ऊपर था. अगस्त माह की शुरुआत में जलस्तर 838.5 फीट पर पहुंचा था लेकिन इसके बाद से डैम के जलस्तर में तीव्र वृद्धि जारी है. पिछले 24 दिनों के अंदर जलस्तर 28.7 फीट बढ़ा है.
बिहार में बाढ़ की आशंका
अगर डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया तो रिहंद के फाटक खोले जा सकते हैं. इसका सीधा असर बिहार प्रांत में बाढ़ के रूप में दिखेगा. रिहंद के फाटक खुलने पर बिहार के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं. इससे पूर्व 2001, 2002, 2004, 2011 और 2016 में रिहंद का जलस्तर बढ़ने पर फाटक खोले गए थे. जिससे बिहार के कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी. खतरे को ध्यान में रखते हुए सोन नदी के किनारे से बसे लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है .
Tags: Local18, Sonbhadra News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed