16 साल की लड़की की बॉडी को छीना पहुंचे जेल जानें भोले बाबा का 2000 वाला कांड

Hathras Stampede: भोले बाबा के जादुई शक्तियों के कथित दावे के कारण उन्हें 2000 में आगरा में गिरफ्तार भी किया गया था. भोले बाबा ने तब कथित तौर पर एक 16 साल की लड़की के शव को उसके परिवार से जबरन छीन लिया था. उन्होंने यह दावा किया था कि वह उसे वापस जीवित कर देंगे. बाद में यह मामला बंद कर दिया गया था.

16 साल की लड़की की बॉडी को छीना पहुंचे जेल जानें भोले बाबा का 2000 वाला कांड
हाथरस. नारायण साकर विश्व हरि या ‘भोले बाबा’ के अनुयायी उन्हें पूजते हैं. उनका मानना है कि वह एक डॉक्टर हैं जो इलाज करते हैं. वह एक भूत भगाने वाले हैं जो बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाते हैं. ‘भोले बाबा’ के अनुयायी मानते हैं कि वह एक जादुई शक्तियों वाले भगवान हैं जो उनकी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं. स्थानीय धर्मगुरु ‘भोले बाबा’ ने हाथरस में ‘सत्संग’ को संबोधित किया था. जहां मंगलवार को भगदड़ मची थी. जिसमें बुधवार तक मरने वालों की संख्या 121 हो गई. वास्तव में जादुई शक्तियों के उनके कथित दावे के कारण उन्हें 2000 में आगरा में गिरफ्तार भी किया गया था. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोले बाबा’ ने तब कथित तौर पर एक 16 साल की लड़की के शव को उसके परिवार से जबरन छीन लिया था. उन्होंने यह दावा किया था कि वह उसे वापस जीवित कर देंगे. बाद में यह मामला बंद कर दिया गया था. 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश पुलिस से कांस्टेबल सूरज पाल के रूप में कासगंज से सेवा छोड़कर स्वयंभू धार्मिक उपदेशक बनने के बाद, अब दो दशक से भी अधिक समय में उन्होंने काफी संख्या में अनुयायी जुटा लिए हैं. जिनमें से अधिकतर कम आय वाले दलित परिवार हैं. जहां पुरुष मजदूर, राजमिस्त्री, खेतिहर मजदूर, सफाई कर्मचारी, बढ़ई या कालीन बेचने का काम करते हैं. इनमें से कई उनकी बढ़ती लोकप्रियता के गवाह हैं. ‘भोले बाबा’ दलित परिवार से हैं कई लोगों ने कहा कि उन्हें ‘भोले बाबा’ की ओर आकर्षित करने वाली बात यह थी कि वे भी दलित परिवार से थे. वे कोई प्रसाद भी नहीं मांगते थे. अपनी बहन तारामती के साथ सत्संग में आई उर्मिला देवी ने कहा कि बाबा कुछ भी नहीं लेते या मांगते हैं. अपने सत्संग में वे हमें झूठ नहीं बोलने और मांस, मछली, अंडा और शराब नहीं खाने के लिए कहते थे. विधवा तारामती भी घायलों में शामिल हैं. दोनों बहनें मथुरा की रहने वाली हैं. हाथरस भगदड़ हादसे के लिए जांच आयोग का गठन, रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार करेंगे अध्‍यक्षता ज्यादातर महिला भक्त 40-70 वर्ष की यह चौथी बार था जब तारामती ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भाग ले रही थी, और उसने अपनी बहन को इस बार शामिल होने के लिए कहा था. दोनों बहनों की तरह भोले बाबा के ज्यादातर महिला भक्त 40-70 वर्ष की आयु वर्ग की हैं. तारामती ने अस्पताल के बिस्तर से कहा कि जब सत्संग खत्म हो रहा था, तब भोले बाबा ने कहा कि ‘आज प्रलय आएगी, और फिर प्रलय आ गई.’ Tags: Hathras Case, Hathras crime news, Hathras news, Hathras News Today, Hathras PoliceFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 07:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed