ऐसी भीषण गर्मी कि ओपीडी में पहुंच गए 2500 लोग CMO को खुद मोर्चा संभालना पड़ा
ऐसी भीषण गर्मी कि ओपीडी में पहुंच गए 2500 लोग CMO को खुद मोर्चा संभालना पड़ा
Hathras News : हर चिकित्सक के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं. पर्चा, दवा और पैथोलॉजी काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. कई बार पहले दिखाने के चक्कर में मरीजों में आपस में धक्का-मुक्की भी हुई.
हाइलाइट्स तेज धूप में बाहर निकलने पर लोग गर्मी के प्रकोप से बीमार हो रहे हैं. बागला जिला अस्पताल की ओपीडी खुली तो ढाई हजार से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल पहुंच गए. प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश गोयल ने बताया कि सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है
हाथरस (सुमित शर्मा) : देशभर सहित यूपी में भी इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और हीट स्ट्रोक (लू लगने) का खतरा बढ़ गया है. तेज धूप में बाहर निकलने पर लोग गर्मी के प्रकोप से बीमार हो रहे हैं. रविवार के बाद आज जब सोमवार को बागला जिला अस्पताल की ओपीडी खुली तो ढाई हजार से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल पहुंच गए.
अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या भी कम है. ऐसे में हर चिकित्सक के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं. पर्चा, दवा और पैथोलॉजी काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. कई बार पहले दिखाने के चक्कर में मरीजों में आपस में धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ. नरेश गोयल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं.
उनके साथ जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश भी मौजूद थे. जिला अस्पताल में 25 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां 13 चिकित्सकों की तैनाती है. एक चिकित्सक वहां नाइट ड्यूटी की वजह से मौजूद नहीं थे. जिला अस्पताल में काफी मरीज के आने पर उपचार के लिए मरीजों को घंटे इंतजार करना पड़ा. अत्यधिक भीड़ देखकर कुछ मरीज और उनके तीमारदार वापस भी लौट गए.
अपने बच्चों को दिखाने आए वरुण का कहना था कि यहां काफी भीड़ है और वह काफी देर से लाइन में लगा है. बच्चा बुखार से पीड़ित है, लेकिन उसका नंबर अभी तक नहीं आया. नगला भूरा से आए एक अन्य मरीज का भी यही कहना था कि करीब 2 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक उसे उपचार नहीं मिला है.
जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश गोयल ने बताया कि सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है. रविवार को अवकाश रहा था. इसलिए आज ओपीडी में ज्यादा भीड़ उमड़ी है. गर्मी में भी डायरिया, बुखार, त्वचा संबंधी बीमारियों के मरीज की संख्या बढ़ गई है. गर्मी से बचाव के लिए मरीजों को सलाह भी दी जा रही है.
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed