हरदोई में भेड़िया नहीं इस जानवर ने किया ग्रामीणों पर हमला इलाके में दहशत

Hardoi News: हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के निर्मलपुर गाँव में सियार का आतंक देखा गया है. इसने खेत में पानी लेकर जा रहे दो ग्रामीणों पर हमला किया. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. रेंजर विनय कुमार जादौन ने बताया पद चिन्ह देखने के बाद सियार होने का अनुमान है.

हरदोई में भेड़िया नहीं इस जानवर ने किया ग्रामीणों पर हमला इलाके में दहशत
हरदोई. उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में खूंखार भेड़िये के हमले की खबरों के बाद अब हरदोई में वन्य जीव के हमले से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम इलाके में जांच करने पहुंची है. ग्रामीणों ने इलाके में भेड़िया के आने और उसके द्वारा हमले किए जाने की बात वन विभाग को बताई थी. वन रेंज अधिकारी ने बताया की भेड़िया नहीं सियार के पैरों के निशान मिले हैं जिसने लोगों को घायल किया है. उन्‍होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वहीं वन विभाग सियार को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है. वन क्षेत्र कछौना के अंतर्गत निर्मलपुर गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी कि उनके यहां भेड़िया पहुंचा है जिसने कई लोगों को घायल किया है. सूचना पर तत्काल सेक्शन इंचार्ज सुशील कुमार की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की तथा घायलों से बात की. पीड़ितों के अनुसार भड़िए ने उनपर हमला किया. जिससे काटने के निशान भी आए और खरोचे भी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप की स्थित है. आस पास इलाके में पगमार्क की खोज का प्रयास किया गया व ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया. ये भी पढ़ें : Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्‍ट ये भी पढ़ें: Dungarpur News: अधजला मिला था शव, सगी बहन हुई अरेस्‍ट, राजस्‍थान पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा वन विभाग अलर्ट, भेड़िया होने की कोई भी पुष्टि नहीं वन रेंज कछौना की टीम को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. वहीं घटना को लेकर वन रेंज अधिकारी वीएस जादौन ने बताया कि सूचना पर टीम पहुंची थी. अभी तक की जो इन्वेस्टिगेशन हुई है उसमें पाया गया कि वन्य जीव जैकाल यानी सियार है. जिसके हमले से ग्रामीण घायल हुए हैं. उन्होंने कहा भेड़िया होने की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कृपया इस तरह के मिथ को ना फैलाया जाए. उन्‍होंने लोगों को सियार के अटैक से बचने की हिदायत दी और कहा कि जरूरी हो तो ग्रुप में जाए, अकेले बाहर ना निकलें. वहीं सियार को पकड़ने के लिए भी आश्‍वासन दिया है. Tags: Hardoi, Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 22:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed