Nanda Devi Mahotsav 2022: बहू की तरह होती है मां नंदा-सुनंदा की विदाई भावुक हुए भक्त
Nanda Devi Mahotsav 2022: बहू की तरह होती है मां नंदा-सुनंदा की विदाई भावुक हुए भक्त
Nanda Devi Mahotsav 2022: उत्तराखंड में मां नंदा-सुनंदा को कुल देवी के रूप में पूजा जाता है. जबकि हर साल मां नंदा-सुनंदा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
हिमांशु जोशी
नैनीताल. मां नंदा-सुनंदा महोत्सव को नैनीताल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. बीते बुधवार (7 सितंबर) को माता के डोले का भ्रमण पूरी नैनीताल नगरी में कराया गया. दूर दूर से लोगों ने आकर माता के दर्शन किए. डोला भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं नें चावल और सिक्के चढ़ाकर मां नंदा-सुनंदा का आशीर्वाद लिया.
उत्तराखंड में मां नंदा-सुनंदा को कुल देवी के रूप में पूजा जाता है. जबकि हर साल मां नंदा-सुनंदा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष पूरे दो साल के कोरोना काल के बाद नगर में डोला भ्रमण कर माता को विदा किया गया. हजारों की संख्या में भक्त इस पल को देखने के लिए उत्सुक दिखे. इस दौरान ठीक जिस तरह मायके से बहू की विदाई होती है उसी तरह लोगों ने मां को विदा किया.
ढोल-नगाडों के साथ माता का डोला मल्लीताल के नैना देवी मंदिर से शुरू हुआ और लोअर माल रोड होते हुए तल्लीताल के मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा. पूजा-अर्चना होने के बाद अपर माल रोड से श्री राम सेवक सभा होते हुए वापस मल्लीताल के नयना देवी मंदिर पहुंचा. इस दौरान पूरे भक्ति भाव और आंखों में नमी के साथ शाम को ठंडी सड़क स्थिति गोलू देवता मंदिर के नजदीक मूर्तियों को ताल में विसर्जित किया. इस दौरान माता से सुख शांति और देश की खुशहाली की कामना की. वहीं, पुजारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि हर साल माता के डोले के दिन बारिश होने की भी मान्यता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 12:54 IST