Nainital: उत्तर-पश्चिमी प्रांत की दूसरी सबसे पुरानी है नैनीताल नगरपालिका जानें इतिहास और खासियत

Nainital Nagar Palika: नैनीताल की नगरपालिका की स्थापना 3 अक्टूबर साल 1850 को हुई थी. यह भारत की सबसे पुरानी नगरपालिकाओं में शामिल है. 

Nainital: उत्तर-पश्चिमी प्रांत की दूसरी सबसे पुरानी है नैनीताल नगरपालिका जानें इतिहास और खासियत
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल की नगरपालिका ब्रिटिशकालीन है. इसकी ऐतिहासिक इमारत आज भी लोगों को यहां आने पर मजबूर करती है. नैनीताल के नगरीकरण में भी इस नगरपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. नैनीताल स्थित यह नगरपालिका उत्तर-पश्चिमी प्रांत की दूसरी सबसे पुरानी पालिका है. इस नगरपालिका का इतिहास भी काफी दिलचस्प रहा है. नैनीताल निवासी इतिहासकार प्रोफेसर डॉ. अजय रावत बताते हैं कि नैनीताल की नगरपालिका की स्थापना 3 अक्टूबर साल 1850 को हुई थी. यह भारत की सबसे पुरानी नगरपालिकाओं में शामिल है. इस नगरपालिका ने जनता की भलाई के लिए कई काम किए हैं. इसकी स्थापना के बाद से नगर के नियम-कानून कुछ इस तरह से बने कि नैनीताल पर्यटन, पर्यावरण और शिक्षा के दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो. साल 1858 में नगर में हाथ रिक्शा को प्रचलित किया गया और साल 1942 में यहां साइकिल रिक्शा लाया गया, जिससे लोग तल्लीताल से मल्लीताल की ओर जाने लगे. प्रोफेसर रावत ने आगे बताया कि नैनीताल नगरपालिका की तरफ से माल रोड में सौंदर्यीकरण किया गया और यहां होटलों का निर्माण भी किया गया. जनता की सहूलियत के लिए साल 1899 में पालिका ने नलों से पानी देने की व्यवस्था शुरू की. वहीं, साल 1922 तक नगर में विद्युतीकरण की व्यवस्था की गई. 1920 में जिम कॉर्बेट इस नगरपालिका के सदस्य बने और 1923 तक वह इसके वाइस-चेयरमैन रहे. नगरपालिका 1936 में मिला था पहला भारतीय चेयरमैन इतिहासकार प्रोफेसर डॉ. अजय रावत ने आगे बताया कि साल 1936 में इस नगरपालिका को मोहन लाल साह के रूप में पहला भारतीय चेयरमैन मिला. इससे पहले साल 1932 में जब वे उपाध्यक्ष थे, तब माल रोड में स्थित ऐतिहासिक लाइब्रेरी की स्थापना की गई. साल 1947 में देश की आजादी के बाद जसोज सिंह बिष्ट को नगरपालिका का चेयरमैन बनाया गया. साल 1952 में उन्होंने औटम फेस्टिवल की शुरुआत की और यह पूरे भारत में किसी भी हिल स्टेशन का पहला फेस्टिवल था. साथ ही उन्‍होंने बताया कि इसके बाद नैनीताल नगरपालिका को मनोहर लाल साह के रूप में एक और चेयरमैन मिले, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पेड़ लगाने पर जोर दिया. इसके लिए भारत सरकार की तरफ से नैनीताल नगरपालिका को दो बार सरदार वल्लभ भाई पटेल प्लांटेशन ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी गई. यह नगरपालिका की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Nainital Mallroad, Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 15:32 IST