जब भी लगने लगे प्यास मत ली लेना अमूल छाछ ये हम नहीं ग्राहक कह रहे वीडियो
Amul Buttermilk Controversy: एक शख्स ने अमूल की वेबसाइट से अमूल का ही छाछ मंगवाया जिसमें जिन्दा कीड़े मिले. सफेद घिनौने कीड़े पूरे बटरमिल्क और उसके पैकेट पर चिपके मिले...

यादव ने ये शेयर करते हुए लिखा, @Amul_Coop वेबसाइट से सामान खरीदना बंद करें. अरे अमूल आपने हमें अपने हाई प्रोटीन बटरमिल्क के साथ कीड़े भेजे हैं. मैं हाल ही में खरीदे गए बटरमिल्क में कीड़े मिलने के बाद अपनी गहरी नाराजगी जताने के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूं.
वीडियो में कार्टन पर सफ़ेद कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि तस्वीर में यादव को मिला सड़ा हुआ दूध दिखाई दे रहा था. इसके बाद की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा- लगभग आधे पैकेट खुले, फटे हुए थे और छाछ पहले से ही सड़ा हुआ था. छाछ से बहुत बुरी गंध आ रही थी. उन्होंने अमूल से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने अमूल को भेजे गए एक ईमेल के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जिसमें उन्होंने टेस्टिंग के लिए सबूत जुटाने की मांग की और कहा कि मैं बाद में @Amul_Coop से कोई झूठा आरोप लगवाना नहीं चाहता.
बाद में अमूल ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा कि अमूल की कानपुर यूनिट इस समस्या को हल करने के लिए किसी को भेज रही है, उसने पैसे वापस करने का वादा किया है. उन्होंने उत्पाद को बदलने की भी पेशकश की, लेकिन कस्टमर ने मना कर दिया और कहा कि वे इन्फेकेटेड डिब्बों को नष्ट कर दें.
Tags: OMG News, Photo Viral, Twitter User