क्या आपको मालूम है सांप के काटने से मौत पर मिलता है लाखों का मुआवजा
क्या आपको मालूम है सांप के काटने से मौत पर मिलता है लाखों का मुआवजा
Snake Bite Death Compensation: भारत में कुछ राज्य सांप के काटने से होने वाली मौतों को हादसे में हुई मौत मानते हैं. वे ऐसी मौतों पर मुआवजे देते हैं. बिहार, यूपी और केरल में यह स्कीम लागू है. इसके तहत चार से पांच लाख रुपये दिए जाते हैं.
Snake Bite Death Compensation: दो दिन (16 जुलाई) पहले दुनिया भर में वर्ल्ड स्नेक डे या विश्व सांप दिवस मनाया गया था. इसका उद्देश्य दुनिया भर में 3,000 से अधिक सांपों की प्रजातियों और इको सिस्टम में उनके महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना है. यह दिन सांपों से जुड़ी नकारात्मक रूढ़ियों और मिथकों का मुकाबला करने के लिए सकारात्मक जानकारी को बढ़ावा देने का प्रयास करता है. पाये जाने वाले सभी सांपों में केवल 600 प्रजातियां जहरीली हैं और उनमें भी केवल सात प्रतिशत किसी इंसान को मारने या गंभीर रूप से घायल करने में सक्षम हैं.
भारत में हर साल कितने लोग मरते हैं सर्पदंश से
लेकिन भारत में सांप के काटने से मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार भारत में हर साल लगभग 58,000 मौतें सर्प दंश या सांप के काटने से होती हैं. एक आंकड़ा बताता है कि भारत में साल 2000 से 2019 तक करीब 12 लाख लोग सर्प दंश से मर गए. इनमें 97 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई हैं. सांप काटने से मरने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों का प्रतिशत अधिक है. इसका एक कारण पुरुषों का खेतों में काम करना भी है.
ये भी पढ़ें- Explainer: जम्मू में अचानक बढ़ गया आतंकवाद? क्या है आतंकी समूहों की रणनीति में बदलाव की वजह
मरने वाले को परिवार को मिलता है मुआवजा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ राज्य सर्प दंश से होने वाली मौतों के लिए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देते हैं. कृषि प्रधान देश होने के चलते ज्यादातर आबादी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है. खेतों में सांप निकलने की वजह की उनके काटने से होनी वाली मौतों को कई राज्यों ने आपदा में हुई मौत घोषित किया हुआ है. इसी वजह से सांप काटने से हुई मौत पर सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा देती है. इससे प्रभावित लोग अमूनन गरीब होते हैं. ऐसे में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार पर बड़ा आर्थिक संकट आ जाता है.
बिहार सरकार देती है 4 लाख
बिहार सरकार ने 2022 में घोषणा की थी कि सांप काटने से होने वाली मौत पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. बिहार सरकार ने यह भी साफ किया था कि मौत भले ही किसी भी मौसम में हुई हो. क्योंकि आम तौर पर माना जाता है कि बरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में सांप के काटने और उससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ जाती है. इस मौसम में केवल खेतों या बाग बगीचों में ही नहीं, बल्कि घरों में अक्सर सांप निकल आते हैं.
ये भी पढ़ें- 91 सालों से किसी अमेरिकी राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति की नहीं रही है दाढ़ी, अब वेंस तोड़ेंगे चलन!
केरल में मिलते हैं पांच लाख रुपये
केरल में सांप काटने से होने वाली मौत पर वहां की राज्य सरकार मुआवजे में पांच लाख रुपये देती है. पहले केरल सरकार दो लाख रुपये देती थी. लेकिन केरल स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने सरकार को निर्देश दिया था कि यह मुआवजा बहुत कम है और इसे बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया जाए.
यूपी सरकार भी देती है आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश सरकार सांप के काटने से मरने को एक हादसा मानती है. यूपी में सरकार सांप के काटने से मरने पर चार लाख रुपये का मुआवजा देती है. अगर मरने वाला शख्स किसान है तो उसे अतिरिक्त एक लाख रुपये किसान बीमा योजना के तहत इसी मुआवजा राशि में जोड़कर परिवार को दिया जाता है.
तमिलनाडु ने दिये थे एक लाख
तमिलनाडु ने 2013 में सांप काटने से जान गंवाने वाले चार साल के बच्चे के परिवार कोमद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक लाख रुपये का मुआवजा दिया था.
ये भी पढ़ें- Olympic Special: भारत में ओलंपिक मेडल जीतने वालों को मिलता है कितना पैसा, कौन सा देश देता है सबसे ज्यादा
कैसे कर सकते हैं इसका क्लेम
अगर किसी व्यक्ति की मौत सांप काटने से होती है तो मुआवजा पाने के लिए पीड़ित परिवार के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट होनी जरूरी है. इसी के आधार पर परिवार को आर्थिक मदद मिल सकती है. इसलिए यह जरूरी है कि घटना के बाद परिजन शव का तत्काल पोस्टमार्टम कराएं. इसके बाद संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कागजी प्रक्रिया पूरी की जाती है. क्योंकि यह आपदा से हुई मौत है तो ऐसे में राज्य सरकार नियमानुसार 48 घंटे के भीतर सभी आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ित के सबसे निकट संबंधी के बैंक खाते में मुआवजा राशि भेज देती है.
Tags: Bihar News, Cobra snake, Kerala News, Snake Rescue, Snake Venom, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed