X पर फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं एलन मस्क ने कर ली तैयारी!

एक्स का नया अपडेट अब डीपफेक को मात देगा. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने दी है और बताया है कि नया फीचर प्लेटफॉर्म पर डीपफेक के साथ-साथ शैलोफेक की भी पकड़ लेगा.

X पर फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं एलन मस्क ने कर ली तैयारी!
नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि X पर ‘इम्प्रूव्ड इमेज मैचिंग’ का एक नया अपडेट लॉन्च किया जा रहा है. ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक के साथ-साथ शैलोफेक की भी निगरानी करेगा. एक्स ने एक पोस्ट में कहा, ‘हमने अभी अपडेट जारी किया है, जो किसी भी फर्जी इमेज की पहचान करेगा.’ मस्क ने कहा कि इस कदम से डीपफेक (और शैलोफेक) को हराने में मदद मिलेगी. शैलोफेक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद के बिना तैयार की गई फोटोज, वीडियो और वॉयस क्लिप हैं, और व्यापक रूप से उपलब्ध एडिटिंग और सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल करते हैं. ये भी पढ़ें- पुराना फोन चलेगा नए मोबाइल की तरह, सेटिंग में करने होंगे ये 3 बदलाव, सुपरफास्ट हो जाएगी स्पीड इमेज पर एक्स नोट्स ऑटोमैटिक तरीके से उन पोस्ट्स पर दिखाई देते हैं, जिनमें इमेज मिलती है. कंपनी ने कहा, ‘इन नोट्स का दर्जनों, सैकड़ों और कभी-कभी हजारों पोस्ट पर मैच होना आम बात है. अब, आप सीधे नोट डिटेल्स में देख सकते हैं कि इमेज नोट कितने पोस्ट से मिलते है.’ ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल! चुनावी मौसम में, एक्सपर्ट्स ने फर्जी खबरों और डीपफेक के प्रसार के बारे में चेतावनी दी है, जिसका उद्देश्य चुनाव को प्रभावित करना है. इंडिपेंडेंट ओवरसाइट बोर्ड ने वैश्विक चुनावों को खतरे में डालने वाले डीपफेक से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया है. Tags: Elon Musk, TwitterFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed