हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37 प्रतिशत मतदान धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी वोटिंग

Himachal Pradesh Elections: निर्वाचन आयोग के अनुसार सिरमौर जिले में सबसे अधिक 41.89 फीसद जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 41.17 प्रतिशत मतदान हो चुका है. ऊंचाई वाले जिले लाहौल-स्पीति में अपराह्न एक बजे तक 21.95 प्रतिशत जबकि चंबा में 28.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37 प्रतिशत मतदान धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी वोटिंग
हाइलाइट्सप्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान हुआ दर्जमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 41.17 प्रतिशत मतदान हुआ शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार अपराह्न एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. शुरुआत में मतदान धीमा रहा, लेकिन धीरे-धीरे इसने गति पकड़ी. पहले घंटे में करीब पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.98 प्रतिशत मतदान हो चुका था. अपराह्न एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार सिरमौर जिले में सबसे अधिक 41.89 फीसद जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 41.17 प्रतिशत मतदान हो चुका है. ऊंचाई वाले जिले लाहौल-स्पीति में अपराह्न एक बजे तक 21.95 प्रतिशत जबकि चंबा में 28.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कुल्लू के आनी निर्वाचन क्षेत्र में 46.04 प्रतिशत, बरसर में 45.49 प्रतिशत, जुब्बल कोटखाई में 46.07 प्रतिशत, ठियोग में 46 प्रतिशत और रोहड़ू निर्वाचन क्षेत्र में 46.70 प्रतिशत मतदान हुआ. भोरंज निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 21 प्रतिशत, रामपुर में 21.09 प्रतिशत और लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में 21.95 प्रतिशत मतदान हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 15:21 IST