दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित हुआ NCR का ये शहर हवा हुई बहुत खराब
दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित हुआ NCR का ये शहर हवा हुई बहुत खराब
एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, करनाल, मानेसर, मेरठ, नोएडा आदि शहरों में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. जबकि गुड़गांव में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट केटेगरी में रहा.
नई दिल्ली. दिवाली के त्यौहार से पहले दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बारिश के कारण एक हफ्ते पहले तक अच्छी और संतोषजनक श्रेणी में बनी रही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी अब खराब श्रेणी में पहुंच गई है. हालांकि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पिछले 24 घंटे के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं.
सीपीसीबी के प्रदूषण के आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर नहीं है बल्कि एनसीआर का शहर फरीदाबाद दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित हो गया है. बुधवार को जारी किए गए डाटा में देखा जा सकता है कि फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 304 प्रति घन मीटर हो गया है. जबकि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 228 प्रति घन मीटर है.
वहीं एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, करनाल, मानेसर, मेरठ, नोएडा आदि शहरों में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. जबकि गुड़गांव में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट केटेगरी में रहा. ऐसे में यहां आम लोगों को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई हालांकि फेफड़े, अस्थमा या हार्ट संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को जरूर सांस लेने में दिक्कतें महसूस हुईं.
बहुत खराब हवा में मनेगी दिल्ली में दिवाली
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में इस बार दिवाली के त्यौहार पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ रहेगा. आईएमडी के अनुमान के मुताबिक 21 अक्टूबर से दिल्ली की हवा बहुत खराब हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI LevelFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 19:55 IST