आपकी हिम्मत CJI गवई की ओर जूता फेंकने वाले वकील की BJP नेता ने की तारीफ
CJI Gavai Shoe Attack: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई की ओर जूता फेंकने की घटना की देशभर में निंदा हो रही है. उधर बीजेपी नेता भास्कर राव ने वकील राकेश किशोर की हिम्मत की तारीफ की है. कांग्रेस ने इस मामले पर हमला बोला है.
