NTAGI प्रमुख एनके अरोड़ा बोले- सिर्फ 4 महीने का एहतियात और हम कोरोना से पहले वाली स्थिति में होंगे
NTAGI प्रमुख एनके अरोड़ा बोले- सिर्फ 4 महीने का एहतियात और हम कोरोना से पहले वाली स्थिति में होंगे
Covid-19 Booster Dose: राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने आगामी त्योहारी सीजन को लेकर आम जनता को जरूरी सलाह दी है और सावधानी बरतने का आग्रह किया है. एनटीएजीआई के प्रमुख एनके अरोड़ा ने एक विशेष साक्षात्कार के दौरान News18.com को बताया कि कम से कम अगले चार महीनों के लिए सावधानी अपनाने की जरूरत है. वहीं, फेस्टिव सीजन से पहले कोविड -19 के खिलाफ अपने लंबित एहतियाती शॉट्स लेने के लिए आगे आना चाहिए.
हाइलाइट्स40 हजार सेंटर्स पर लगाई जा रही बूस्टर डोजकोविड बूस्टर डोज वेक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पहले के मुकाबले डिमांड हर रोज 25-40 लाख खुराक हुई
नई दिल्ली. कोविड-19 पर राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने आगामी त्योहारी सीजन को लेकर आम जनता को जरूरी सलाह दी है और सावधानी बरतने का आग्रह किया है. एनटीएजीआई प्रमुख ने up24x7news.com.com के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान बताया कि लोगों को कम से कम अगले 4 महीनों के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन से पहले लोगों को कोविड -19 वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने के लिए आगे आना चाहिए. एनके अरोड़ा ने कहा कि 4 महीने के बाद, हम कोरोना महामारी से पहले वाली सामान्य स्थिति की ओर बढ़ना शुरू कर देंगे.
उन्होंने कहा कि अनुशासित व्यवहार ही कोरोना के नए स्ट्रेन को उभरने से रोकने में कारगर साबित हो सकेगा. डॉ. अरोड़ा का कहना है कि कोरोनो वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने में लोगों ने शुरू में उतना उत्साह नहीं दिखाया. केंद्र की ओर से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर बूस्टर डोज मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाने के बाद एहतियाती खुराक लगवाने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पहले प्रतिदिन औसतन बूस्टर डोज की 2 लाख खुराकें लग रही थीं, जबकि इसे मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन 25.40 लाख खुराक तक पहुंच गई है. लोगों को बिना किसी शुल्क के कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना आसान है.
40 हजार सेंटर्स पर लगाई जा रही बूस्टर डोज
उन्होंने आगे बताया कि जुलाई में, केंद्र सरकार ने सभी के लिए कोरोना टीके की मुफ्त बूस्टर डोज की घोषणा की. देश भर के करीब 40,000 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज निशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है. एनके अरोड़ा ने बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या अचानक काफी बढ़ने को लेकर कहा कि इस तरह की महामारी में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. लोगों तक पहुंच आसान हो जाती है. उन्होंने कहा कि हम इस तथ्य को ऐसे समझ सकते हैं कि देश में अब हुए कोविड टीकाकरण में केवल 6% खुराक प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स द्वारा लगाई गई है. हालांकि, बूस्टर डोज कवरेज पर उन्होंने संतुष्टि नहीं जताई और कहा कि अभी इसको और बढ़ाने के लिए बड़े प्रयास की जरूरत है.
इस बीच, एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत सीवेज सर्विलांस सहित कई अन्य तकनीकों को अपनाकर कोरोना के नए वेरिएंट्स के सर्कुलेशन की मैपिंग कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हम भविष्य में ऐसी किसी महामारी से निपटने के लिए बुनियादी ढांचा और तकनीक विकसित करने, एक मजबूत सर्विलांस मैकेनिज्म बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. डाॅ. अरोड़ा ने कहा कि भारत बायोटेक की आने वाली नेजल वैक्सीन, जेनोवा की एमआरएनए वैक्सीन का उपयोग बूस्टर डोज के रूप में किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक चरण का टीकाकरण भारत में पहले ही बड़े स्तर पर हो चुका है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस बात की वैज्ञानिक आधार पर पुष्टि नहीं हुई है कि फ्लू शॉट्स की तरह ही, कोविड-19 बूस्टर डोज का भी एक ही खुराक लेना पर्याप्त होगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के नतीजों का अध्ययन करने से हमें जो पता चला है, उसके मुताबिक भारत में इस्तेमाल किए गए कोरोना के टीके हमें मजबूत सेल्यूलर इम्यूनिटी देते हैं. बूस्टर डोज के प्रभाव को ठीक से समझने के लिए वैज्ञानिक अभी अध्ययन कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Booster Dose, Corona Virus, Covid 19 vaccination, Festive Season, Health NewsFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 13:38 IST