राजस्थान सरकार भरेगी इग्नू से कोर्स कर रही छात्राओं की फीस जानिए कैसे मिलेगा लाभ
राजस्थान सरकार भरेगी इग्नू से कोर्स कर रही छात्राओं की फीस जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सभी कोर्सेज के सभी सभी वर्गों की छात्राओं की फीस का पुनर्भरण (Recharge) राज्य सरकार करेगी.
हाइलाइट्सइग्नू में शिक्षा ग्रहण कर रही सभी बालिकाओं की फीस हुई माफ. सभी कोर्सेज में सभी वर्गों की छात्राओं की फीस का होगा पुनर्भरण. सीएम गहलोत की बजट भाषण की पालना में जारी हुए आदेश.
जयपुर. राजस्थान सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बल देने के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से जुलाई सत्र 2022 में समस्त कार्यक्रमों प्रवेश लेने वाली सभी वर्ग की बालिकाओं के लिए में फीस का पुनर्भरण (Recharge) करने का ऐलान किया है. इग्नू की जयपुर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीएम गहलोत द्वारा दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है.
डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि राजस्थान की समस्त बालिकाओं को इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा, प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा को नये अवसर तलाशने के साथ साथ इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने से पीछे नहीं रहना चाहिए. इस घोषणा का लाभ राजस्थान कि निवासी बालिकाओं के लिए है; तथा इसमें कोई उम्र की सीमा भी नहीं है.
निदेशक ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल इग्नू के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेशित बालिकाओं ही उठा पाएंगी. बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से जुलाई सत्र 2022 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा (सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोडकर) प्रवेश आरंभ है जिसकी अंतिम तारीख 7 नवंबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Government of Rajasthan, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 09:31 IST