एक दुल्हन 15 शादी! सुहागरात से पहले ही सामने आती थी साजिश

Gujarat Looteri Dulhan: गुजरात के महेसाणा में ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग पकड़ा गया है. गैंग की चांदनी राठौड़ ने 15 से अधिक दूल्हों से शादी कर लाखों रुपए और गहने लूटे. रश्मिका और सोनल ने भी कई शादियां कर ठगी की. शादी के कुछ दिनों बाद पूरी गैंग फरार हो जाती थी और विरोध करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी. पुलिस ने गिरोह को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

एक दुल्हन 15 शादी! सुहागरात से पहले ही सामने आती थी साजिश