Nainital: नैनीताल के DSB कॉलेज में चल रहा दीक्षारंभ छात्र-छात्राओं को होगा ये बड़ा फायदा

DSB College Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में यूजी कोर्स करने के लिए आए छात्रों के लिए दीक्षारंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सभी को कॉलेज, पढ़ाई और एग्‍जाम पैटर्न समेत कई जानकारियां दी जा रही हैं.

Nainital: नैनीताल के DSB कॉलेज में चल रहा दीक्षारंभ छात्र-छात्राओं को होगा ये बड़ा फायदा
हिमांशू जोशी नैनीताल. कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में नए सत्र के लिए एडमिशन लगभग पूरे हो गए हैं. यूजी कोर्स करने के लिए आए छात्रों के लिए डीएसबी परिसर की तरफ से इंडक्शन प्रोग्राम यानी दीक्षारंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम के जरिए यहां फ्रेश एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज, यहां की पढ़ाई और एग्जाम पैटर्न समेत अन्य विषयों से अवगत कराया जा रहा है. स्कूल में 12वीं क्लास तक छात्रों को बेसिक पढ़ाई की जानकारी दी जाती है. हालांकि कॉलेज में दाखिला लेते ही वह अपने करियर की पहली सीढ़ी चढ़ना शुरू करते हैं. ऐसे में सही मार्गदर्शन और प्रेरणा इन छात्रों के इस शुरुआती कदम में काफी महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं. इसी को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस के एएन सिंह हॉल में यूजीसी मेंडेट क्वालिटी सेल के तहत स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 30 अगस्त से शुरू किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अथिति कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने किया. इस कार्यक्रम में यूजीसी में फ्रेश एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए पाठ्यक्रम के बारे में अवगत कराया जा रहा है. प्रोफेसर ललित तिवारी ने इस दीक्षारंभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में एडमिशन लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को यहां के माहौल और नए वातावरण में सहज और समायोजित महसूस करवाना है. इंडक्शन प्रोग्राम का काम केवल छात्रों को कॉलेज या यहां की पढ़ाई से अवगत कराना ही नहीं है बल्कि विश्वविद्यालय को, प्रदेश को और साथ ही देश को आगे बढ़ाने में वह कैसे योगदान दे सकते हैं, इस बारे में भी बताया जाता है. यह प्रोग्राम उन नए छात्रों को अपने-अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देता है जिससे उनके अंदर कॉलेज के पहले दिन से ही एक आत्मविश्वास जगे. तिवारी ने कहा कि दीक्षारंभ 1 सितंबर तक चलेगा. सभी विषयों के डीन और प्रोफेसर विभिन्न सब्जेक्ट्स की जानकारी देंगे, ताकि विद्यार्थियों को सुगमता मिल सके और वह यहां के परिवेश में ढल सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 17:11 IST