दिल्लीवालों सुन लो कार से निकले तो इसका रखें खयाल अब तक 2 लाख पर एक्शन
दिल्लीवालों सुन लो कार से निकले तो इसका रखें खयाल अब तक 2 लाख पर एक्शन
Delhi Air Polution: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति में मामूली सुधार आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, आने वाले समय में AQI की स्थिति बिगड़ने की आशंका है. अब दिल्ली पुलिस ने भी खास मुहिम शुरू कर दी है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन की स्थिति में अपेक्ष्ति सुधार नहीं आ रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है. यह कितना स्थायी है, इसके बारे में कहना फिलहाल मुश्किल है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तरफ से खास मुहिम शुरू कर दी है. हाल में ही दिल्ली पुलिस ने एनसीआर के तहत आने वाले प्रमुख शहरों के शीर्ष अफसरों के साथ बैठक कर एयर पॉल्यूशन की स्थिति की समीक्षा की है. इस हाई-लेवल मीटिंग में दिल्ली के स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) अजय चौधरी और के. जगदीशन भी मौजूद थे. इसमें वाहनों के मूवमेंट को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन को लेकर लगे प्रतिबंधों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए यह बैठक बुलाई थी. शनिवार को हुई इस बैठक में दिल्ली के साथ ही सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम (हरियाणा), गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इसका प्रमुख उद्देश्य एयर पॉल्यूशन को नियंत्रित करने के लिए कोऑर्डिनेटेड एक्शन लेने पर विचार करना और उसे प्रभावी बनाना था. बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर कई टास्क फोर्स को तैनात किया गया है. दिल्ली से बाहर से आने वाले वाहनों को आधे किलोमीटर दूर से ही डायवर्ट किया जा रहा है.
बुरे कर्मों का बुरा नतीजा…लाखों दिल्लीवालों की जेब होगी ढीली, नोटिस भेजा जा चुका है, अब वसूली की बारी
2 लाख से ज्यादा वाहनों का चालान
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों पर भरोसा करें तो 15 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2024 के बीच कुल 2,27,962 वैसे वाहनों का चालान किया गया, जिनके पास PUC सर्टिफिकेट (Polution Certificate) नहीं था. इस अवधि में 7,085 ओवरएज वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा 741 वैसे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जो कचरों को ढक कर नहीं ले जा रहे थे. इसके अलावा 21,471 ट्रकों को ईस्टर्न और वेस्टर्न फेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक के लिहाज से भीड़-भाड़ वाले 552 प्वाइंट्स को भी फ्री कराया गया है.
BS-III और BS-IV वाहनों के खिलाफ एक्शन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर भी बड़ी कार्रवाई की है. इन दोनों श्रेणियों के लाइट मोटर व्हिकल्स (हल्के वाहन) पर गाज गिरी है. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 17,551 वाहनों के खिलाफ चालान जारी किया है. साथ ही 7,700 इंटरस्टेट बसों की भी जांच की गई, जिनमें से 6,631 बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई. दिल्ली ट्रैफिक पुीलिस के डाटा से यह भी पता चला है कि इस अवधि के दौरान 51,283 वैसे वाहनों का भी चालान किया गया, जिन्होंने गलत तरीके से पार्किंग की थी.
Tags: Delhi AQI, Delhi news, Delhi police, Delhi pollutionFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed