ऊना में डपिंग साइट के पास दीवार गिरी 3 मजदूर दबे 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

Dumping Site Wall Collapsed: पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

ऊना में डपिंग साइट के पास दीवार गिरी 3 मजदूर दबे 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर
ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के बाथू में स्थित एक क्रैशर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए. क्रैशर पर काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहाँ से दो मजदूरों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चश्मदीदों के ब्यान कलमबद्ध करना शुरू कर जांच को आगे बढ़ा दिया है. दरअसल, अद्यौगिक क्षेत्र के बाथू स्थित एक क्रैशर परिसर में चल रहे डपिंग साइट के निर्माण कार्य की अचानक दीवार गिर गई. सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए. सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है तीनो मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे. गुरुवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई. हादसे के दौरान यूपी निवासी मुबारक, मुजमिद व दिलशाद मलबे में दब गए. तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से मुबारक व मुममिद को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bad weather, Himachal news, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 12:56 IST