PHOTOS: 9 मंजिला 1200 गाड़ियों की पार्किंग होटेल-टेरेस गार्डन: देखें साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक
PHOTOS: 9 मंजिला 1200 गाड़ियों की पार्किंग होटेल-टेरेस गार्डन: देखें साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक
यह बिल्डिंग भारत की पहली हाई-स्पीड रेल लाइन के नाॅर्थ टर्मिनल के रूप में काम करेगी. आपको बता दें कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के 2027 तक पटरियों पर दौड़ने की उम्मीद है. दो ब्लॉक में फैली 9 मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर से मौजूदा भारतीय रेलवे स्टेशन, बीआरटी बस स्टेशन और आगामी अहमदाबाद मेट्रो फेज-1 के एईसी मेट्रो स्टेशन तक मल्टी-माॅडल कनेक्टिविटी होगी.
हाइलाइट्ससाबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन 9 मंजिला होगा, जिसमें होटेल, टेरेस गार्डन, रेस्टोरेंट होगामुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के 2027 तक पटरियों पर दौड़ने की संभावना हैमुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के गुजरात सेक्शन पर तेजी से काम चल रहा है
सूरतः अहमदाबाद-मुंबई हाई-स्पीड रेल रूट (AMHR) का पहला स्टेशन, साबरमती स्टेशन, बनकर तैयार होने वाला है. NEWS18 आपको 1.36 लाख वर्ग मीटर में फैली इस 9 मंजिला इमारत की डिजाइन की एक झलक आपको दिखा रहा है…यह बिल्डिंग भारत की पहली हाई-स्पीड रेल लाइन के नाॅर्थ टर्मिनल के रूप में काम करेगी. आपको बता दें कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के 2027 तक पटरियों पर दौड़ने की उम्मीद है. दो ब्लॉक में फैली 9 मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर से मौजूदा भारतीय रेलवे स्टेशन, बीआरटी बस स्टेशन और आगामी अहमदाबाद मेट्रो फेज-1 के एईसी मेट्रो स्टेशन तक मल्टी-माॅडल कनेक्टिविटी होगी.
इमारत की पहली 3 मंजिलों और बेसमेंट का उपयोग विशेष रूप से वाहन पार्किंग के लिए किया जाएगा. इसमें लगभग 1,200 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही दुकानों, फूड कोर्ट और बाहरी मनोरंजन क्षेत्रों के व्यावसायिक उपयोग के लिए लगभग 31,500 वर्ग मीटर का क्षेत्र रखा गया है. साबरमती स्टेशन के सातवीं और चौथी मंजिल पर टेरेस गार्डन भी बनाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह पूरे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में, अति-आधुनिक और शानदार सुविधाओं के साथ एकमात्र ऊंची इमारत होगी. इमारत की विभिन्न मंजिलों पर कुल 60 कमरों की क्षमता वाले कई होटल, विशेष रेस्तरां और बच्चों के खेलने के क्षेत्र भी होंगे.
स्टेशन का कुल कवर क्षेत्र लगभग 1.34 लाख वर्ग मी. होगा
स्टेशन का कुल कवर क्षेत्र लगभग 1.34 लाख वर्ग मीटर होगा. इमारत की विभिन्न मंजिलों पर कुल 60 कमरों की क्षमता वाले कई होटल, विशेष रेस्तरां और बच्चों के खेलने के क्षेत्र भी होंगे. स्टेशन का कुल कवर क्षेत्र लगभग 1.34 लाख वर्ग मीटर होगा. अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग की संरचना भूकंप प्रतिरोधी होगी, भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा गोल्ड रैंक वाली यह एक ग्रीन बिल्डिंग होगी. रीसाइक्लिंग के माध्यम से इमारत में पानी के न्यूनतम दुरुपयोग को सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही इस बिल्डिंग में सोलर-सेल्स की मदद से बिजली उत्पादन की व्यवस्था भी होगी.
अपने खपत की बिजली खुद उत्पन्न करेगी यह ग्रीन बिल्डिंग
सरकार की योजना साबरमती स्टेशन बिल्डिंग में, लगभग 31,500 वर्ग मीटर कर्मशियल स्पेस को प्राइवेट प्लेयर्स को सौंपने की है, जिससे अधिकतम रेवेन्यू जेनरेट हो सके. up24x7news.com ने पिछले साल सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि अहमदाबाद.मुंबई हाई.स्पीड रेल प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी को बढ़ाया देने वाला होगा. इसके अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों के लिए ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी शुरुआत साबरमती स्टेशन की बिल्डिंग से हो चुकी है. साबरमती स्टेशन पर प्रस्तावित संरचना में बिल्डिंग की छत पर एक प्रतीकात्मक चरखे के साथ सोलर पैनल होंगे. वहीं, बिल्डिंग के बाहरी दीवारों पर लगने वाले सोलर पैनल्स के जरिए 1930 में महात्मा गांधी और उनके अनुयायियों द्वारा नमक मार्च के प्रतिष्ठित प्रतीक को दर्शाया जाएगा.
700 किलोवाट पीक का संयंत्र स्थापित करने की भी योजना
साबरमती, उन प्रमुख स्थानों में से एक है, जहां महात्मा गांधी प्रवास करते थे. भारत के पहले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का एक टर्मिनल भी यहीं से शुरू हो रहा है. यहां एक ग्रिड से जुड़े 700 kWp (किलोवाट पीक) का संयंत्र स्थापित करने की भी योजना है. टर्मिनल बिल्डिंग से उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपयोग स्टेशन परिसर के लिए किया जा सकता है. सरप्लस बिजली, ग्रिड को ट्रांसफर की जा सकती है. हाई-स्पीड रेल काॅरिडोर से जुड़े अधिकारियों का लक्ष्य जीवाश्म ईंधन आधारित (Fossil Fuel-Based) बिजली की खपत को कम करना और इमारतों को सोलर-सेल्स के जरिए इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन में यथासंभव आत्मनिर्भर बनाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bullet Train Project, Mumbai-Ahmedabad bullet train projectFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 11:06 IST