Haldwani: डॉक्टर ने अस्पताल के गंदे पानी को साफ कर छत पर उगाए जैविक फल और सब्जियां
Haldwani: डॉक्टर ने अस्पताल के गंदे पानी को साफ कर छत पर उगाए जैविक फल और सब्जियां
हल्द्वानी शहर के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप पांडे अस्पताल में एक प्लांट लगाकर गंदे पानी को साफ कर रहे हैं. वहीं, इसी पानी का इस्तेमाल वह अस्पताल की छत पर जैविक खेती में कर रहे हैं. डॉ प्रदीप पांडे ने गंदे पानी को साफ कर भिंडी, तोरई, अरबी और अमरूद उगाए हैं.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप पांडे (Dr Pradeep Pandey Haldwani) की इस अनोखी पहल को देखकर आप भी उनकी तारीफ जरूर करेंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने अस्पताल की छत पर एक छोटा खेत बना दिया है. इस खेत में वह जैविक फल और सब्जियां उगा रहे हैं. इसके लिए वह अस्पताल में इस्तेमाल हो चुके पानी को साफ कर फल और सब्जियां में इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉक्टर पांडे की इस पहल को शहर में काफी सराहा जा रहा है.
डॉक्टर प्रदीप पांडे अस्पताल में एक प्लांट लगाकर गंदे पानी को साफ कर रहे हैं और इसी पानी का इस्तेमाल वह अस्पताल की छत पर जैविक खेती में कर रहे हैं. अब तक काफी फल और सब्जियां उग चुकी हैं.
पानी की बचत करते हुए डॉ प्रदीप पांडे जैविक खाद से घर पर फल और सब्जियां उगा रहे हैं. डॉ पांडे ने गंदे पानी को साफ कर भिंडी, तोरई, अरबी और अमरूद उगाए हैं. प्रदीप पांडे ने पानी की बचत करते हुए इसका अच्छा उपयोग किया हैं.
डॉ प्रदीप पांडे ने बताया कि हल्द्वानी शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने यह प्लांट लगाकर पानी की बचत की है. उनका कहना है कि हमने इस प्लांट को लगाकर अस्पताल की छत पर गंदे पानी को साफ कर जैविक फल और सब्जी उगाने का काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 11:33 IST