कैमरे में कैद होते ही नोटिस चालान और FIR कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं

Dehradun latest news : देहरादून में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर अब नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर को डस्टबिन-फ्री बनाने के अभियान के बावजूद कई लोग सड़क किनारे और खाली स्थानों पर कचरा डालना नहीं छोड़ रहे. ऐसे लोगों पर निगरानी के लिए निगम पहली बार ड्रोन कैमरों का उपयोग कर रहा है, जिसके आधार पर नोटिस, चालान और मुकदमे की प्रक्रिया लागू की जाएगी.

कैमरे में कैद होते ही नोटिस चालान और FIR कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं