Indigo की देरी वाली उड़ानों के बीच पायलट का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
Indigo Flight Crisis: इंडिगो उड़ानों में हो रही देरी के बीच एक पायलट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह यात्रियों से साफ भाषा में माफी मांगते हुए हालात समझाते हैं. पायलट बताते हैं कि देरी की वजह से यात्री ही नहीं, क्रू भी परेशान है.