Ground Report: हाथी के ट्रैक के करीब आते ही बजा हूटर स्टेशन मास्टर से लेकर लोको पायलट तक हुए अलर्ट जानें कैसी है यह तकनीक
Ground Report: हाथी के ट्रैक के करीब आते ही बजा हूटर स्टेशन मास्टर से लेकर लोको पायलट तक हुए अलर्ट जानें कैसी है यह तकनीक
Exclusive Report- पूर्वोत्तर में हाथियों के ट्रेनों की चपेट में आने से घटनाएं होती हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे ने इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम-आईडीएस तकनीक को ट्रायल के रूप में शुरू किया है, जो सफल रहा है. इस तकनीक के संबंध में हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जानकारी दी थी. पहली बार न्यूज18 ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रिपोर्टिंग की, जानें यह तकनीक कौन सी है और कैसे काम करती है?