एयर इंडिया विमान हादसाबाल बाल बचे चाइनीज पीएम और हीरो बन गए रॉ के आर एन काव चीन ने किया था सम्मानित
Death Anniversary RN Kaw: वर्ष 1955 में चीन ने एयर इंडिया के एक विमान को किराए पर लिया. इससे चीन के प्रेसीडेंट चाऊ एन लाई को प्रतिनिधिमंडल के साथ इंडोनेशिया जाना था. जैसे ही विमान उड़ा. उसमें बम से विस्फोट हो गया. चाइनीज प्राइम मिनिस्टर तो बच गए. लेकिन इस हादसे के बाद रॉ के प्रमुख बने रामेश्वर नाथ काव क्यों हीरो बन गए. इसकी भी दिलचस्प कहानी है.