रघुवर की राजनीति का न्यू चैप्टर फिट एंड फाइटिंग बीजेपी मिशन के मायने समझिये
रघुवर की राजनीति का न्यू चैप्टर फिट एंड फाइटिंग बीजेपी मिशन के मायने समझिये
Jharkhand Politics News:झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 10 जनवरी शायद प्रदेश बीजेपी के लिए सबसे उत्साहित करने वाली तारीख रही. निराशा के भंवर में फंसी बीजेपी में आज रघुवर दास ने दूसरी बार एक्टिव पॉलिक्स में एंट्री मारी और आते ही कह दिया कि फिट और फाइटिंग बीजेपी का निर्माण करना उनका मकसद है. ऐसे में रघुवर दास की दूसरी राजनीतिक पारी का "दोबारा अध्याय" समझना जरूरी है.