अल्मोड़ा में बढ़ा कुत्तों का आतंक 6 महीने में 800 लोगों को काटा जानें पूरा मामला

अल्‍मोड़ा जिला अस्‍पताल की चीफ फार्मासिस्ट एमसी रेखाड़ी ने हमें बताया कि पिछले साल 1268 लोगों को कुत्तों ने काटा था. वहीं, इस बार भी काफी मामले सामने आए हैं. यही नहीं, इन दिनों हर रोज जिला अस्पताल में 8 से 10 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.

अल्मोड़ा में बढ़ा कुत्तों का आतंक 6 महीने में 800 लोगों को काटा जानें पूरा मामला
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दिन-प्रतिदिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अल्मोड़ा शहर में यह आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रहे हैं. यदि हम बात करें तो हर एक जगह पर आवारा कुत्ते आपको देखने के लिए मिल जाएंगे. ये कुत्ते लोगों को काट रहे हैं और उन्हें घायल कर रहे हैं. पैदल चलने वाले लोगों को तो ये काट ही रहे हैं, इसके अलावा सड़कों में चलने वाले वाहनों के पीछे ये कुत्ते दौड़ रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में कुत्ते, बंदर और बिल्ली द्वारा काटे जाने वाले मरीज एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल में जब हमने कुत्ते के काटने से जुड़े आंकड़ों के बारे में पता किया, तो चीफ फार्मासिस्ट एमसी रेखाड़ी ने हमें बताया कि पिछले साल 1268 लोगों को कुत्तों ने काटा था. हर रोज जिला अस्पताल में 8 से 10 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने पहुंचे उज्जवल ने कहा कि उन्हें भी कुत्ते ने काटा है और वह इंजेक्शन लगाने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. पालिका द्वारा इन आवारा कुत्तों को रखने के लिए शेल्टर हाउस बनाने चाहिए, जहां इन्हें रखा जा सके और पालिका को इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. पीछे छूट सकता है पुराना रिकॉर्ड यदि हम इस साल की बात करें तो जनवरी से लेकर जून तक करीब 800 लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है. साल के अंत तक यह आंकड़ा पिछले साल के आंकड़े को पीछे छोड़ सकता है.शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों का कोई भी हल अभी तक निकाला नहीं गया है. नगरपालिका द्वारा दर्जनों आवारा कुत्तों का बंध्याकरण कराया जा चुका है ताकि इनकी संख्या पर लगाम लग सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 14:45 IST