क्या सोची समझी साजिश थी कैंसलेशन क्राइसिस DGCA की जांच में कहां फंसी इंडिगो!
क्या सोची समझी साजिश थी कैंसलेशन क्राइसिस DGCA की जांच में कहां फंसी इंडिगो!
Indigo Cancellation Crisis Realty: सरकार हो या आम जनता, हर किसी के जहन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि क्या कैंसलेशन क्राइसिस इंडिगो की सोची समझी साजिश थी. डीजीसीए की जांच में कुछ तथ्य ऐसे सामने आए हैं, जो इंडिगो के लिए गले की फांस बन सकते हैं. वहीं, इंडिगो के मसले पर सरकार ने भी लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रखा है. उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का साफ कहना है कि इस मामले में ऐसी मिसाल बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की कभी दिक्कत उत्पन्न न हो.