Almora: अगर आप भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं तो डायल करें 1930 फटाफट मिलेगी मदद
Almora: अगर आप भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं तो डायल करें 1930 फटाफट मिलेगी मदद
अल्मोड़ा साइबर सेल की सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी ने कहा कि अगर आपके पास ऑनलाइन ठगी का फोन या फिर मैसेज आता है, तो तत्काल 1930 नंबर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे पैसे मिलने की ज्यादा संभावना है.
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. चोर पहले आपके घरों से चोरी किया करते थे, लेकिन अब आपके खाते से रुपए निकाल रहे हैं. अल्मोड़ा शहर में भी देखा जाए तो ऑनलाइन ठगी के कई लोग शिकार हो चुके हैं. करीब एक महीने में 5 से लेकर 10 लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं.
दरअसल फोन या फिर मैसेज के माध्यम से लोगों को झांसे में लिया जा रहा है. इसके बाद उनके खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं. अल्मोड़ा में पिछले दिनों ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया. व्यक्ति के खाते से 30000 हजार रुपए निकाले गए.
पीड़ित ने बताया कि उन्हें बिजली का बिल जमा करने के लिए फोन आया था. उसके तुरंत बाद उनके खाते से 30000 हजार की रकम उड़ा ली गई. वह तत्काल साइबर सेल के पास पहुंचे जहां उनकी मदद की गई और अगले दिन ही उनके खाते में पैसे आ गए. वहीं, यदि आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं या फिर आपके पास ऐसा फोन आया है या मैसेज तो आप 1930 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
साइबर सेल ने कही ये बात
सीओ ऑपरेशन की ओशिन जोशी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी का लोग लगातार शिकार हो रहेहैं. इसको लेकर अल्मोड़ा का साइबर सेल लगातार काम कर रहा है. यदि किसी के साथ भी ऑनलाइन ठगी होती है तो पुलिस के लोग लगातार उस व्यक्ति की मदद करते हैं. वहीं, जिनका पैसा गया होता है, उनमें से अधिकतर लोगों के पैसे वापस आ जाते हैं. कुछ के आना संभव नहीं होता है. यदि किसी के पास मैसेज या फोन आता है, तुरंत पुलिस के पास आए और उनको बताएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Cyber CrimeFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 10:28 IST