पिथौरागढ़ पुलिस ने 10 फरार अपराधियों पर बढ़ाया इनाम लिस्‍ट में नैनीताल-बिजनौर के बदमाश भी शामिल

Pithoragarh Police: उत्तराखंड पुलिस ने 10-12 साल से फरार चल रहे अपराधियों पर इनाम राशि बढ़ा दी है. इसमें पिथौरागढ़ के साथ नैनीताल और बिजनौर के अपराधी शामिल हैं.

पिथौरागढ़ पुलिस ने 10 फरार अपराधियों पर बढ़ाया इनाम लिस्‍ट में नैनीताल-बिजनौर के बदमाश भी शामिल
हिमांशू जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड पुलिस ने कई साल से फरार चल रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इनाम की राशि बढ़ा दी है. हत्या, धोखाधड़ी, नशा और तस्करी जैसे मामलों में शामिल ये अपराधी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं जिनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से है. इसमें सभी अपराधी नैनीताल, बिजनौर और पिथौरागढ़ के रहने वाले है. सालों से फरार इन 10 अपराधियों पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. नैनीताल, बिजनौर और पिथौरागढ़ में एक गैंगस्टर समेत 10 अपराधियों पर 25 हजार का इनाम घोषित था. गत दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने इनामी राशि को बढ़ाने की घोषणा की थी. एसएसपी से लेकर डीआइजी तक को इनामी राशि बढ़ाने की पावर दी गई थी. नैनीताल, बिजनौर के आठ अपराधी पिछले 10-12 साल से फरार हैं. जबकि पिथौरागढ़ के दो अपराधी धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे हैं. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी की ओर से अपराधियों पर घोषित इनामी राशि बढ़ाने की संस्तुति दी गयी थी जिसके बाद इन अपराधियों पर इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है. साथ ही उन्होंने एसएसपी को आदेश दिए हैं कि इन अपराधियों के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कराए जाएं. अपराधियों के स्वजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की जाए. इन अपराधियों पर रखा गया हैं इनाम >>अतुल बिष्ट, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास आदि नैनीताल. >>किशोर राम, हत्या रामनगर >>रजनीश, हत्या धामपुर बिजनौर >>प्रकाश पंत, हत्या लालकुआं >>बेदुआ, गृह भेदन हल्द्वानी >>रियाज, गृह भेदन हल्द्वानी >>सुमित कुमार शर्मा,धोखाधड़ी मुखानी >>रविंद्र सिंह, नशा तस्करी काठगोदाम >>जगदीश पुनेठा, धोखाधड़ी पिथौरागढ़ >>ललित पुनेठा, धोखाधड़ी पिथौरागढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Pithoragarh hindi news, Pithoragarh news, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 10:04 IST