अल्मोड़ा का 35 साल पुराना मैगी पॉइंट युवाओं का फेवरेट है गपशप का यह अड्डा
अल्मोड़ा का 35 साल पुराना मैगी पॉइंट युवाओं का फेवरेट है गपशप का यह अड्डा
मैगी पॉइंट के मालिक रमेश चंद तिवारी ने बताया कि उन्होंने मैगी, चाय और समोसे से अपनी दुकान की शुरुआत की थी. लोगों को मैगी पसंद आने लगी और दूर-दराज से लोग यहां आने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने कई और आइटम बनाने शुरू किए. वर्तमान में वो मैगी के अलावा मोमो, थुप्पा, सूप, बर्गर, चाउमीन और राजमा-चावल बनाते हैं
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा घूमने आने वाले लोग कभी इस ट्रिप को नहीं भूल पाते हैं. यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थल के अलावा यहां का खान-पान भी इसे सबसे अलग बनाता है. आज हम आपको अल्मोड़ा की एक खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगभग 35 साल से लोगों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. यह दुकान मैगी पॉइंट (Maggie Point Almora) नाम से जानी जाती है. युवाओं को इस जगह आकर सुकून और मैगी का कॉम्बिनेशन खूब पसंद आता है.
मैगी पॉइंट के मालिक रमेश चंद तिवारी ने बताया कि उन्होंने मैगी, चाय और समोसे से अपनी दुकान की शुरुआत की थी. लोगों को मैगी पसंद आने लगी और दूर-दराज से लोग यहां आने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने कई और आइटम बनाने शुरू किए. वर्तमान में वो मैगी के अलावा मोमो, थुप्पा, सूप, बर्गर, चाउमीन और राजमा-चावल बनाते हैं. मैगी पॉइंट में सबसे ज्यादा युवा आते हैं. इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक भी यहां आकर मैगी, मोमो और अन्य फास्ट फूड का स्वाद लेते हैं.
मैगी पॉइंट आए सुनील सिंह ने बताया कि वो काशीपुर के रहने वाले हैं. वर्तमान में यहां नौकरी करते हैं. जब से उन्होंने मैगी पॉइंट आना शुरू किया है, तब से वो इस दुकान के अलावा कहीं और नहीं गए हैं. मैगी पॉइंट की मैगी, चाउमीन, मोमो, बर्गर काफी टेस्टी हैं. मैगी के साथ-साथ यहां के मोमो भी काफी स्वाद वाले हैं.
वहीं, एक अन्य ग्राहक हरीश मेहता बताते हैं कि वो हल्द्वानी के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में अल्मोड़ा में रह रहे हैं. मैगी पॉइंट की मैगी और मोमो काफी फेमस हैं. जब भी मुझे टाइम होता है, तो मैं यहां की मैगी और मोमो खाने के लिए आता हूं. मुझे यहां आकर बैठना काफी अच्छा लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Almora News, Street Food, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 16:23 IST