कोलकाता से धंधा चलाते गांव के दो भाई और एक दोस्त पीछे पड़ी धनबाद पुलिस तो
कोलकाता से धंधा चलाते गांव के दो भाई और एक दोस्त पीछे पड़ी धनबाद पुलिस तो
Dhanbad Crime News: कई बार अपराधी खुद को शातिर समझते हैं. इस शातिरपने में कई ऐसी वारदातों को अंजाम भी दे जाते हैं. लेकिन, हकीकत है कि पुलिस अगर पीछे पड़ जाए तो सारा खेल खुल जाता है. ऐसा ही हुआ झारखंड के दो भाई और एक दोस्त के साथ. धनबाद साइबर पुलिस ने हनी ट्रैप और सेक्सटॉर्शन के जरिये ठगी करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया किया है.गिरफ्तार अपराधी पहले कोलकाता में ठगी करते थे और अब धनबाद में सक्रिय हो गए थे.